ANTIM YATRA: श्रीमती कमलाबाई तिवारी का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह
अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने में आता है कि स्व. नंदलाल तिवारी की धर्मपत्नी, स्व. भेरूलाल, सत्यनारायण, ओमप्रकाश की भाभीजी, ओमप्रकाश तिवारी (एडवोकेट), अशोक तिवारी (LIC अभिकर्ता, एकाउंटेंड) की पूज्य माताजी, कपिल, कुणाल की दादीजी श्रीमती कमलाबाई तिवारी का देवलोक गमन दिनांक 16/04/2025 को हो गया है।
जिनकी अंतिम दिनांक 17/04/2025 (गुरुवार) को प्रातः 10 निज निवास L 142 इंद्रानगर विस्तार से मुक्तिधाम 36 B (ग्वालटोली) के लिए निकलेगी।
शोकाकुल: तिवारी परिवार नीमच, भाटखेड़ी