अंतिम यात्रा: निरंजनलाल गोयल का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज शाम को यहां से

अंतिम यात्रा

अंतिम यात्रा: निरंजनलाल गोयल का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा आज शाम को यहां से

नीमच/मंदसौर। हमारे बड़े भाई साहब, संजीव के काकाजी, अनुदेश, विपुल, अतिक, प्रतीक के ताऊजी, वंदेश, अनय, आदिश के दादाजी श्री निरंजन लालजी गोयल का आकस्मिक निधन आज दिनांक- 17 नवम्बर 2025 को हो गया है। 

जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 17 नवम्बर 2025, सोमवार को शाम 4 बजे, गांधी चौक मुक्तिधाम मल्हारगढ़ के लिए ले जाई जाएगी। 

शोकाकुल: डॉ. एन. के. गोयल, प्रेमचंद गोयल, सुरेंद्र कुमार, महेश कुमार, अजीत कुमार एवं समस्त गोयल परिवार, मल्हारगढ़-नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर ने दी।