BIG NEWS : आगामी मोहर्रम का पर्व, मंदसौर पुलिस ने ली सदर और अखाडों के उस्ताद की बैठक, शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने के साथ दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील, पढ़े खबर
आगामी मोहर्रम का पर्व
मंदसौर। पुलिस द्वारा आगामी पर्वो को दृष्टिगत रखते एवं आगामी समस्त त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने एवं संपन्न करवाने के उद्देश्य से लगातार सभी समाज के साथ मीटिंग आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आगामी मोहर्रम पर्व को शासन के निर्देशानुसार मनाने एवं शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के उद्देश्य से आज दिनांक 12.07.24 को थाना नाहरगढ द्वारा गांव बिल्लौद में दिनांक 15.07.24 को निकलने वाले आलम के संबंध में थाना प्रभारी नाहरगढ द्वारा मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई, जिसमे आयोजक, सदर, सरपंच एवं वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे सभी सदस्यों को शांति से त्यौहार मनाने हेतु समझाइश दी गई। इसके अतिरिक्त संजीत टप्पे पर आने वाले त्योहार मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक ली गई जिसमें थाना प्रभारी नाहरगढ़ समेत संजीत मगरा सदर संजीत सदर ग्राम पंचायत सरपंच एवम नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. सभी को शांति से त्योहार मनाने की समझाइश दी गई।
इसी क्रम में थाना गरोठ द्वारा थाना परिसर में मोहर्रम/ताजियों के संबंध में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ, एसडीओपी गरोठ महोदय एवं थाना प्रभारी गरोठ द्वारा मोहर्रम कमेटी, अखाड़ों के उस्ताद, सदर, वॉलंटियर्स के साथ मीटिंग की गई। सभी को निर्धारित रूट, निर्धारित ड्रेस कोड, सफेद टीशर्ट, अखाड़ों में धारदार हथियारों का इस्तेमाल नहीं करने, छबील लगाने की अनुमति संबंधित से लेकर ही छबील लगाने की समझाइश दी गई एवं शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत/समझाइश दी गई।
इसी क्रम में थाना सीतामऊ पर भी आज दिनांक को थाना परिसर पर अंजुमन सदर हुसैनी अखाड़ा सीतामऊ के खलीफा व उनके सदस्यों के साथ मीटिंग की गई बताया गया कि अखाड़े के दौरान धारदार हथियार एवं लंबी लाठी का उपयोग नहीं करे साथ ही छबील लगाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।