NEWS: जाजू कन्या महाविद्यालय में वसन्त मेले का भव्य आयोजन, कलेक्टर दिनेश जैन ने कहां- कॉलेज में जो ज्ञान एवं कौशल सीखते हैं, वह जीवन में बहुत काम आता है, पढ़े खबर

जाजू कन्या महाविद्यालय में वसन्त मेले का भव्य आयोजन

NEWS: जाजू कन्या महाविद्यालय में वसन्त मेले का भव्य आयोजन, कलेक्टर दिनेश जैन ने कहां- कॉलेज में जो ज्ञान एवं कौशल सीखते हैं, वह जीवन में बहुत काम आता है, पढ़े खबर

नीमच। ‘‘हमारी राष्ट्रीय संस्कृति के पुनर्जागरण का उत्तम समय चल रहा है तथा हमारी भारतीय संस्कृति विश्व पटल पर तेजी से उभर रही है। विद्यार्थी कॉलेज में जो सीखते है, वह जीवन में बहुत काम आता है।’’ उक्त उद्गार जिले के कलेक्टर दिनेश जैन ने श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में त्रिदिवसीय वसन्तोत्सव के अन्तिम दिन वसन्त मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। 

दिनेश जैन ने आगे बोलते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में हम हर उत्सव प्रकृति के साथ मनाते है। युवा वर्ग से अपेक्षा है कि वह भारतीय संस्कृति की रक्षा करते हुए देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाए। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि किरण शर्मा ने अपने उद्बोधन में वसन्त मेले के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि मेले में विभिन्न सामग्रियों की स्टॉल सजाकर छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 

महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय बाफना ने वसन्तोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करने वाली सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वसन्त मेले द्वारा जोश एवं उत्साह का वातारण बनाना एक अनूठा प्रयास है। इस महाविद्यालय के सतत् विकास की प्रक्रिया जारी रहेगी। मंच पर श्रीमती शोभा बाफना भी अतिथि के रूप में आसीन थी तथा महाविद्यालय से गत 30 वर्षों से जुड़े हुए महेश खण्डेलवाल की तीनों दिवस सक्रिय भागीदारी रही। वसन्त मेले में छात्राओं द्वारा कुल 14 स्टॉल लगाई गई, जिसमें छात्राओं द्वारा स्वनिर्मित स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजनों के साथ हस्तकला सामग्री एवं मनोरंजन गेम्स की स्टॉलें थी। 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर दिनेश जैन ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर छात्राओं द्वारा निर्मित व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया। सेल्फी पाईन्ट पर भी कलेक्टर महोदय ने फोटो खिचवाकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। केप्टन आर.सी. बोरीवाल, डॉ. मनीष चमड़िया एवं बड़ी संख्या में पूर्व छात्राओं के साथ अनेक अभिभावकों ने भी मेले का लुफ्त उठाया। वसन्त मेले का उद्घाटन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा ने अतिथियो का स्वागत करते हुए बताया कि पिछले 10 वर्षों से महाविद्यालय में वसन्तोत्सव मनाया जा रहा है। 

वसन्त मेला का उद्देश्य परीक्षा के पूर्व छात्राओं का भरपूर मनोरंजन, नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार करने के साथ कौशल विकास एवं मार्केटिंग के गुर सिखाना है। दिनभर बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं ने ‘मेरी मस्ती, मेरा गीत’ कार्यक्रम के अन्तर्गत अपनी पसन्दीदा गीतों पर नृत्य किया तथा स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन मेले प्रभारी डॉ. बीना चौधरी ने किया।