BIG NEWS : चंद्र ग्रहण, श्री चमत्कारी बालाजी मंदिर पर गुरु एकांतवासी की विशेष साधना, बाधाएं दूर होने के साथ यूं मिलती है मानसिक शांति, पढ़े खबर

चंद्र ग्रहण

BIG NEWS : चंद्र ग्रहण, श्री चमत्कारी बालाजी मंदिर पर गुरु एकांतवासी की विशेष साधना, बाधाएं दूर होने के साथ यूं मिलती है मानसिक शांति, पढ़े खबर

नीमच। 07 सितंबर, रविवार को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण के विशेष योग पर श्री चमत्कारी बालाजी मंदिर हवाई पट्टी रोड (पटवा स्कूल) के आगे गुरु एकांतवासी द्वारा मां बगलामुखी की विशेष साधना रात्रि 9:58 पर प्रारंभ होगी, जो सुबह 5:30 तक चलेगी। 

गुरु एकांतवासी ने बताया कि, चंद्र ग्रहण के दौरान आप बाधा को दूर करने और मानसिक शांति पाने के लिए विशिष्ट मत्रों का जाप आप चंद्र ग्रहण के समय कर सकते हैं। इन साधनाओं को ग्रहण काल के दौरान करने से उनके प्रभाव में वृद्धि होती है, और वह अधिक फलदाई होती है। चंद्र ग्रहण के दौरान की गई कोई भी साधना सामान्य से हजारों गुना अधिक प्रभावशाली होती है, और शीघ्र साधन सिद्ध होती है।