ELECTION 2023 : मल्हारगढ़ विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला, जनता इस दिन करेगी फैसला, तो कब आएंगे परिणाम, किसके सिर बंधेगा जीत का ताज, पढ़े खबर
मल्हारगढ़ विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला

मंदसौर। मल्हारगढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव अब रौचक होता हुआ नजर आ रहा है। यहां की मल्हारगढ सीट पर पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी से जगदीश देवड़ा विधायक है और लगातार तीन बार जीत हासिल की पार्टी ने ये चौथी बार मल्हारगढ से मैदान में उतारा है।
गौरतलब है कि, 2008 में भाजपा से जगदीश देवड़ा उमीदवार और कांग्रेस से श्यामलाल जोकचन्द्र उमीदवार के रूप में उतरे थे। उस दौरान श्यामलाल जोकचन्द्र ने हार का सामना किया था, वही फिर विधानसभा चुनाव 2013 में फ़िर यही जोड़ी मैदान में उतरी ओर फिर श्यामलाल जोकचन्द्र यहा से हार गए थे। फिर 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जगदीश देवड़ा को उमीदवार के रूप में उतारा तो कांग्रेस ने नया चेहरा परशुराम सिसोदिया को मैदान में उतारा दिया। फिर भी कांग्रेस के उमीदवार परसुराम सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा।
वही फिर 2023 के विधानसभा चुनाव में देखा जाए तो भाजपा से जगदीश देवड़ा तो कांगेस ने परशुराम सिसोदिया को मैदान में उतारा है तो वही कांगेस से बागी होकर के चुनावी रण मैदान में श्यामलाल जोकचन्द्र अपनी किस्मत आजमाने के लिये मैदान में उतरे है तो इस बार त्रिकोणीय मुकाबला मल्हारगढ विधानसभा में देखने को मिल रहा है। आपको बता दे कि 15 नवंबर की शाम को प्रचार प्रसार बन्द हो जाएगा और 17 नवंबर को जनता किसे वोट करेगी ये तो आने वाली 3 दिसबंर को ही बता चलेंगे के जनता किसे मल्हारगढ का विधायक बनाती है ओर किसे नकारती है।