NEWS : नीमच की सफाई व्‍यवस्‍था को लेकर अधिकारियों की बैठक, नपाध्‍यक्ष ने कहां- कार्य में लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं, आम जनता करें इन नियमों का पालन, पढ़े खबर

नीमच की सफाई व्‍यवस्‍था को लेकर अधिकारियों की बैठक

NEWS : नीमच की सफाई व्‍यवस्‍था को लेकर अधिकारियों की बैठक, नपाध्‍यक्ष ने कहां- कार्य में लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं, आम जनता करें इन नियमों का पालन, पढ़े खबर

नीमच। शहर की सफाई व्‍यवस्‍था में व्‍यापक सुधार करने, आगामी स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में शहर को अच्‍छी रेंक दिलाने और बारिश में जलभराव की संभावित स्थिति को रोकने सहित स्‍वच्‍छता संबंधी विभिन्‍न मामलों को लेकर नगर पालिका अध्‍यक्ष स्‍वाति चौपड़ा ने सोमवार को नपा कार्यालय स्थित नपाध्‍यक्ष कक्ष में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे व्‍यापक चर्चा की व सफाई कार्य में आ रही समस्‍याओं के बारे में जानकारी प्राप्‍त करने के साथ ही उनके सुझाव भी सुने।

नपाध्यक्ष चौपड़ा ने दरोगाओं व कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर कहा कि, जो भी दरोगा या कर्मचारी कार्यस्‍थल पर उपस्थित नहीं होते हैं, उनकी जानकारी प्रस्‍तुत करें, ताकि उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। बैठक में कार्यालय अधीक्षक कन्‍हैयालाल शर्मा, स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी घनश्‍याम नागदा, स्‍वच्‍छता निरीक्षक दिनेश टांक, अशोक अहीर, भारतसिंह भारद्वाज, भेरूलाल अहीर व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के शुभम उपाध्‍याय उपस्थित थे।

बैठक में नपाध्‍यक्ष चौपड़ा ने कचरा गाड़ियों के लिए ड्रायवरों की भर्ती करने, सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य हेतु पर्याप्‍त संसाधन उपलब्‍ध कराने, सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर निरंतर चालानी कार्यवाही करने, नागरिकों को सूखा कचरा-गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित कर कचरा गाड़ी में डालने हेतु जागरूक करने अभियान चलाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। नपाध्‍यक्ष चौपड़ा ने स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को समस्‍त स्‍वच्‍छता पर्यवेक्षकों (दरोगाओं) की बैठक बुलाने के भी निर्देश दिए। 

चौपड़ा ने आम जनता से भी अनुरोध किया कि, वे स्‍वच्‍छता बनाए रखने में नगर पालिका का सहयोग करते हुए सड़क पर कचरा न फेंके और अपने घरों व संस्‍थानों में सूखा व गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित कर कचरा गाड़ी में ही कचरा डाले, ताकि स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में शहर अच्‍छी रेंक प्राप्‍त कर सके, और हमारा शहर साफ, स्‍वच्‍छ व सुंदर दिखाई दें। चौपड़ा ने कहा कि सफाई व्‍यवस्‍था में सुधार और स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में शहर को अच्‍छी रेंक दिलाने में आमजन की भागीदारी भी बहुत जरूरी है। आमजन की जागरूकता इस अभियान में हमारे लिए बहुत मददगार साबित होगी।