NEWS: सांसद गुप्ता पहुंचे रामपुरा, क्षेत्र में किया सघन दौरा, ग्रामीणों से हुए रूबरू, तो कार्यकर्ताओं की ली बैठक, पढ़े रुपेश सारू की खबर

सांसद गुप्ता पहुंचे रामपुरा, क्षेत्र में किया सघन दौरा, ग्रामीणों से हुए रूबरू, तो कार्यकर्ताओं की ली बैठक, पढ़े रुपेश सारू की खबर

NEWS: सांसद गुप्ता पहुंचे रामपुरा, क्षेत्र में किया सघन दौरा, ग्रामीणों से हुए रूबरू, तो कार्यकर्ताओं की ली बैठक, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने गुरूवार को रामपुरा मंडल का सघन दौरा किया।  जिसमें ग्राम दूधलाई, चंद्रपुरा, बैंसला के शक्ति केंद्र की बैठक ली। इस दौरान सभी बुथ प्रभारी, पन्ना प्रमुख एवं संगठन के पदाधिकारियों से संगठन के संबंध में विस्तृत चर्चा की। तत्पश्चात ग्राम खिमला पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। 

जिसके बाद सांसद गुप्ता ने रामपुरा नगर की धर्मशाला में सभी कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर बैठक ली। इस दौरान भाजपा संगठन कैसे कार्य करता है, और पार्टी इतनी ऊंचाइयों पर कैसे पहुंची तथा विजय श्री कैसे प्राप्त होती है, इस बारे में कार्यकर्ताओं को अपने मार्गदर्शन प्रेरित किए। 

गुप्ता के साथ क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि पुष्कर झवर, जिला महामंत्री राजेश लड़ा, पूर्व मंडी अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गोपाल पंजाबी, सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़, मंडल महामंत्री दीपक मरचा, कैलाश देवड़ा सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद ने भी मांगो को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।