शोक बैठक: राम चावला का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, शोक बैठक रविवार शाम को
शोक बैठक
नीमच। स्व. भगवानदास चावला के पुत्र, स्व. ककलदास, श्रीचंद चावला के भतीजे, अशोक, राजेश के बड़े भाई, स्व. ओम वाधवानी, स्व. राजेंद्र वासवानी, कमल भगत, ब्रिजकिशोर आहुजा के साले साहब, सुशील चावला के चाचाजी, रोहित (साहेब) के पिताजी, मेरे छोटे भाई राम चावला का स्वर्गवास दिनांक- 25.10.2025, शनिवार को इंदौर में हो गया है।
जिनकी शोक बैठक दिनांक- 09/11/2025, रविवार शाम 05 बजे भागेश्वर मंदिर आश्रम, आलमचंद हाल, नीमच पर राखी गई है। महिलाओं की बैठक भी यही रखी गई है।
शोकाकुल- मोहन चावला एवं समस्त, चावला परिवार
फर्म- नीमच आईस फैक्ट्री, आईकॉन इंडिया इंदौर, ककलदास चेतनदास चावला, गुरूकृपा फैशन