NEWS: सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में लगा भक्तों का तांता, पूजा-अर्चना कर की खुशहाली की कामना, पढ़े खबर

सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में लगा भक्तों का तांता, पूजा-अर्चना कर की खुशहाली की कामना, पढ़े खबर

NEWS: सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में लगा भक्तों का तांता, पूजा-अर्चना कर की खुशहाली की कामना, पढ़े खबर

(रिपोर्ट- मनीष जोलान्या)

नीमच। मंदिरों की नगरी मनांसा में शिवालयों में सावन के पहले सोमवार को भक्तों का तांता लगा रहा। अल सुबह से शिवालयों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हुआ था, जो दोपहर तक लगातार जारी रहा। वहीँ मंशापूर्ण महादेव मंदिर में सुबह से लेकर दोपहर तक भक्तों का तांता रहा।

ग्राम देवरी ख़वासा के महादेव मंदिर में सुबह से ही महिलाओ बालिकाओ ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर खुशहाली व अमन चैन की कामना की। महादेव को रिझाने के लिए भक्तों ने बिल्व पत्र व जल अभिषेक, दूध अभिषेक किया। इस दौरान बड़े उत्साह के साथ महिलाएं, बच्चे युवा और बुजुर्गों की भीड़ लगी रही।

मनासा नगर सहित आसपास के शिव मंदिरों में सावन के पहले दिन सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। दिनभर शिव मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही शहर के सोमनाथ महादेव मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर, मंशापूर्ण महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में भी दिनभर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।