NEWS : अंदर बैठे चार लोग, और असंतुलित होकर पलटी कार, मनासा-मंदसौर रोड़ पर सड़क हादसा, क्या हुई कोई जनहानि, कैसे हुई घटना, पढ़े ये खबर

अंदर बैठे चार लोग, और असंतुलित होकर पलटी कार

NEWS : अंदर बैठे चार लोग, और असंतुलित होकर पलटी कार, मनासा-मंदसौर रोड़ पर सड़क हादसा, क्या हुई कोई जनहानि, कैसे हुई घटना, पढ़े ये खबर

मनासा। मनासा मंदसौर रोड पर शनिवार शाम 6 बजे करीब दुरगपूरा फंटे के समीप मनभावन वेयर हाउस के सामने तेजगति से चलती हुई एक कार की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई, और भोपाल पासिंग कार अचानक असंतुलित होकर चार पलटी खा गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने कार में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, कार में चार से पांच लोग सवार थे। सूचना पर मनासा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।