ANTIM YATRA : नहीं रहें नेमीचंद कोठारी, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा बुधवार सुबह

नहीं रहें नेमीचंद कोठारी

ANTIM YATRA : नहीं रहें नेमीचंद कोठारी, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा बुधवार सुबह

नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि, सुरेश कोठारी, प्रकाश कोठारी, अशोक कोठारी के पूज्यनीय पिताजी श्रीमान नेमीचंद कोठारी का स्वर्गवास आज दिनाक 31.12.2024 हो गया है। 

जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक- 01.01.2025 बुधवार को सुबह 11 बजे निज निवास कुंडला से सार्वजनिक मुक्तिधाम निकाली जाएगी। 

शोकाकुल- राजेंद्र स्टोन एवं कोठारी परिवार, नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।