NEWS : परमिट होने के बाद भी करदी बिजली चालू , तो फिर यूँ लगा करंट, दो लोग आये चपेट में, इनकी लापरवाही आयी सामने, पढ़े खबर
परमिट होने के बाद भी करदी बिजली चालू , तो फिर यूँ लगा करंट

शामगढ़ : शामगढ़ में बिजली विभाग में के कर्मचारि को करंट लगने की सूचना सामने आ रही है बापच्या मे नदी पर बिजली का ट्रांसफार्मर चढ़ाते के बाद परमिट होने के बाद भी बिजली चालू करने से 1 किसान व एक कर्मचारी को लगा करंट दोनों को शामगढ़ अस्पताल लाया गया जहा उनका उपचार जारी है।
यह घटना करीबन 9:30 बजे की बताई जा रही है मिली जानकारी के अनुसार घनश्याम पिता कालूराम बोराना, बाप्पचा का रहने वाले हे, जहां बिजली कर्मचारियों को करना था काम पर किसान से करवाया जा रहा था ट्रांसफार्मर पर काम बिजली कर्मचारियों कि बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार घनश्याम पिता कालूराम बोराना, निवासी बाप्पचा का रहने वाले हे,