NEWS: किसान विरोधी सरकार का तुगलकी निर्णय, नहीं मिल रहा किसानों को यूरिया खाद,हो रहे दर-दर भटकने को मजबूर,विनोद दक, पढ़े खबर

किसान विरोधी सरकार का तुगलकी निर्णय,

NEWS: किसान विरोधी सरकार का तुगलकी निर्णय, नहीं मिल रहा किसानों को यूरिया खाद,हो रहे दर-दर भटकने को मजबूर,विनोद दक, पढ़े खबर

जीरन: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के जीरन अध्यक्ष विनोद दक ने मध्य प्रदेश भाजपा की किसान विरोधी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में खरीफ की सीजन में बुवाई के बाद फसलों को यूरिया खाद की अत्यंत आवश्यकता होती है।

लेकिन किसानों की विरोधी सरकार द्वारा अपने तुगलकी निर्णय की वजह से किसानों को नहीं मिल रहा है यूरिया खाद जिन किसानों के सरकारी सोसायटीओं में खाते हैं। सिर्फ उन्हें ही उधार खाद दिया जा रहा है जिन किसानों के अन्य बैंकों मैं खाते हैं या जो नगद में खरीदी करना चाह रहे हैं।

उन किसानों को खाद के लिए मना किया जा रहा है जो सरासर अन्याय है यूरिया खाद की बिक्री के लिए नगद के काउंटर शीघ्र खोलें जाने चाहिए। इस समय अन्नदाता किसानों को अपनी फसल की अच्छी पैदावार के लिए यूरिया खाद की अत्यंत आवश्यकता होती है। बाजार में खाद उपलब्ध नहीं होने से कालाबाजारी भी बढ़ रही है।

किसानों का कहना है कि अगर समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुआ तो फसल की पैदावार ही प्रभावित होगी विनोद दक ने कहां की किसान विरोधी भाजपा सरकार जब भी खाद की आवश्यकता होती है। किसानों के साथ इसी प्रकार का छल करती है विनोद दक ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही नगद विक्रय केंद्र खोलकर सरलता से खाद उपलब्ध नहीं कराया तो अन्नदाता किसानों के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।