BIG BREAKING: शिवराज कैबिनेट अहम बैठक सम्पन्न, कर्मचारियों का DA- 11 प्रतिशत तक बढ़ा, इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी, पढ़े खबर
शिवराज कैबिनेट अहम बैठक सम्पन्न, कर्मचारियों का DA- 11 प्रतिशत तक बढ़ा, इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी, पढ़े खबर
डेस्क। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में कर्मचारियों के 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते बढ़ाने के साथ कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। विधानसभा स्थित सभागार में मंत्री परिषद की बैठक “वंदे मातरम” के गान के साथ आरंभ हुई।
शिवराज कैबिनेट के बड़े फैसले-
पशु चिकित्सा इकाई योजना लागू । मोबाइल वाहन चलेगा, पशुओं का उपचार के लिए।
पशु चिकित्सा इकाई योजना शुरू करने को अपनी मंजूरी दी है। प्रदेश में अब 108 एंबुलेंस की तर्ज पर चलित पशु इकाई होगी।
पशु चिकित्सा के लिए फोन करने पर मोबाइल वाहन घर पहुंचेगा। मोबाइल वाहन में पशु चिकित्सक, सहायक और ड्राइवर होंगे।
राम वन गमन पथ योजनाओं को अब संस्कृति विभाग देखेगा।’राम वन गमन पथ’ योजना जो अब तक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अंतर्गत आती थी,अब पूरी योजना संस्कृति विभाग के अंतर्गत संचालित होगी।
निवाड़ी और आगर जिले में शहरी विकास अभिकरण के लिए 5 -5 पदों की स्वीकृति।
कर्मचारियों को अप्रैल से 11 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (यानी अब 31 फीसदी) दिया जाएगा। कैबिनेट ने 7वें वेतनमान में 11 प्रतिशत डीए की वृद्धि करके 31 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी है।