BIG NEWS: नीमच जिला प्रेस क्लब का विनम्र प्रयास,  'एक शाम श्रीराम के नाम' अभा. कवि सम्मेलन 20 जनवरी को, देश के ख्यातनाम कवि आएंगे, पढ़े खबर 

देश के ख्यातनाम कवि आएंगे

BIG NEWS: नीमच जिला प्रेस क्लब का विनम्र प्रयास,  'एक शाम श्रीराम के नाम' अभा. कवि सम्मेलन 20 जनवरी को, देश के ख्यातनाम कवि आएंगे, पढ़े खबर 

नीमच। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त समूचा देश राममय हो चला है। इसी श्रृंखला में नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा भी एक विनम्र प्रयास किया गया है। जिला प्रशासन के समन्वय से 20 जनवरी को 'एक शाम श्रीराम के नाम' भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

आयोजन की जानकारी देते हुए नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने बताया कि 20 जनवरी की रात्रि 8 बजे से आरंभ होने वाले कवि सम्मेलन में देश के शीर्ष राष्ट्रवादी कवि वेदव्रत वाजपेयी-लखनऊ, अतुल ज्वाला- इंदौर, युवा ओज की आवाज गौरव चौहान -ईटावा, प्रखर कवि निशामुनि गौड़- कोटा, गीतकार महेंद्र मधुर आष्टा, नीमच के कवि एवं पत्रकार धर्मेंद्र शर्मा(कवि सम्मेलन संयोजक) और कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे परिहार(सूत्रधार, मंच संचालन) श्रीराम की आराधना में कविता पाठ करेंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों से लगाकर वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सम्पादकगण आतिथ्य प्रदान करेंगे। 

नीमच जिला प्रेस क्लब उपाध्यक्ष ललितसिंह चूंडावत, सचिव मनीष चांदना, कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, सह सचिव मुकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य  राजू नागदा दास्सा,अर्जुन जायसवाल, विधि सलाहकार भारतसिंह सौलंकी ने श्रीराम के चरणों में समर्पित उत्सव को महोत्सव का स्वरूप देने हेतु अधिकाधिक उपस्थिति का आग्रह किया है।