NEWS: ग्राम चीताखेड़ा में बैठक संपन्न, POLICE ने ग्रामीणों को दी समझाइश, सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने, तो असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की कहीं बात, पढ़े खबर
ग्राम चीताखेड़ा में बैठक संपन्न, POLICE ने ग्रामीणों को दी समझाइश, सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने, तो असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की कहीं बात, पढ़े खबर
चिताखेड़ा। एमपी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरी निकाय निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता लागू की गई है।
जिसके तहत नीमच जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, एएसपी एस.एस कनेश, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में जीरन थाने के एसआई एस.एस गौर द्वारा रविवार शाम 8 बजे चीताखेड़ा बस स्टैंड पर गांव के गणमान्य नागरिकों की एक बैठक आहूत की गई।
जिसमे उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, अनर्गल, एवं भड़काऊ पोस्ट करना अथवा उक्त पोस्ट को शेयर करना या कमेंट करना पूर्णतः प्रतिबंधित है। ऐसा करने वालों पर विभिन्न धाराओं में कठोर कार्यवाही की जाएगी।
सभी लोगों से अनुरोध है कि, इस प्रकार की कोई भी आपत्तिजनक, अनर्गल, एवं भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर ना करें, व इस प्रकार की पोस्ट संज्ञान में आने पर शेयर, फॉरवर्ड या कमेंट ना करें बल्कि तत्काल पुलिस को सूचित करें, जिससे कि इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर तत्काल कठोर वैद्यानिक कार्यवाही की जा सके।
पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म/ग्रुप्स पर निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह की अवैधानिक पोस्ट पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर चीताखेड़ा पुलिस सहायता केंद्र के प्रधान आरक्षक जगदीश सिसोदिया और आर. अजीज खान विशेष रुप से मौजूद रहें।