OMG ! मंदिर में दर्शन करने गया युवक, पीछे से हो गई ये बड़ी अनहोनी, चंद मिनटों में लग गई हजारों रूपए की चपत, अब मनासा थाने पहुंची शिकायत, जांच भी शुरू, आखिर क्या है पूरी घटना, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मंदिर में दर्शन करने गया युवक

OMG ! मंदिर में दर्शन करने गया युवक, पीछे से हो गई ये बड़ी अनहोनी, चंद मिनटों में लग गई हजारों रूपए की चपत, अब मनासा थाने पहुंची शिकायत, जांच भी शुरू, आखिर क्या है पूरी घटना, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। मनासा के कचोली रोड़ स्थित बालाजी मंदिर से शनिवार सुबह अज्ञात बदमाश दिन दहाड़े एक बाइक चुरा ले गए। जिसकी रिपोर्ट बाइक मालिक ने मनासा थाने पर दर्ज कराई। जानकारी अनुसार दीपक पिता मंगल कुमार पानेरी निवासी मनासा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे कचोली रोड़ स्थित बालाजी मंदिर पर दर्शन करने गया था।

तभी उसकी एचएफ डीलक्स बाइक मंदिर के बाहर से कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। काफी तलाश करने बाद भी उक्त बाइक का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद मनासा थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है। 

गौरतलब है कि, पूर्व में भी नगर से कई बाइक चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई भी बाइक चोर गिरोह पकड़ा नही गया। हालांकि पुलिस बाइक चोरी के मामलों को गंभीरता से भी लेती है, और जांच पड़ताल भी करती है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस के हाथ बाइक चोरी के मामले में कहीं ना कहीं खाली है।