BIG NEWS: नीमच जिले में पहला ग्रामीण निकाय चुनाव 25 जून को, कलेक्टर मयंक अग्रवाल हुए पत्रकारों से रूबरू, अहम जानकारियां दी, कितने अभ्यर्थी और कितने मतदान केंद्र, पढ़े खबर और जाने

नीमच जिले में पहला ग्रामीण निकाय चुनाव 25 जून को, कलेक्टर मयंक अग्रवाल हुए पत्रकारों से रूबरू, अहम जानकारियां दी, कितने अभ्यर्थी और कितने मतदान केंद्र, पढ़े खबर और जाने

BIG NEWS: नीमच जिले में पहला ग्रामीण निकाय चुनाव 25 जून को, कलेक्टर मयंक अग्रवाल हुए पत्रकारों से रूबरू, अहम जानकारियां दी, कितने अभ्यर्थी और कितने मतदान केंद्र, पढ़े खबर और जाने

नीमच। जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी मंयक अग्रवाल और जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा की उपस्थिति में गुरूवार शाम 4 बजे जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की गई तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। साथ ही पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी गंभीरतापूर्वक दिए। 

इस दौरान जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि, पंचायत चुनाव संबंधी सभी तैयारियों को पूर्व कर लिया गया है। ग्रामीण निकाय चुनाव के लिए पार्टियों को तैयार किया गया। साथ ही सभी पार्टियों को संबंधित केंद्रों पर रूकवाने की व्यवस्था की गई, बारिश को देखते हुए भी तिरपाल-हूड आदी की व्यवस्था भी पूर्ण रूप से की जा चुकी है। इसके अलावा ग्रामीण क्षत्रों में पहुंचने के दौरान बीच रास्तें में आने वाली पुल-पुलिया के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। प्रेसवार्ता के दौरान एडीएम नेहा मीणा और एसपी सूरज कुमार वर्मा भी मौजूद रहें। 

पात्रा के दौरान यह यह महत्वपूर्ण जानकारियां भी आई सामनें-