BIG NEWS: अगर आप भी है दूकानदार, और किया ये काम, तो कोई नहीं बचाएगा इस कार्यवाही से, नीमच नपा CMO का औचक निरिक्षण पड़ सकता है भारी...! देर रात ये भी दे रहे दस्तक, पढ़े ये खबर
अगर आप भी है दूकानदार, और किया ये काम, तो कोई नहीं बचाएगा इस कार्यवाही से, नीमच नपा CMO का औचक निरिक्षण पड़ सकता है भारी...! देर रात ये भी दे रहे दस्तक, पढ़े ये खबर
नीमच। स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को अच्छे पायदान पर लाने, शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार के नेतृत्व में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनाने हेतु गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।
बुधवार को मुख्य नपाधिकारी गरिमा पाटीदार, स्वच्छता नोडल अधिकारी अमर सिंह मोरे के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकली और दुकानों के सामने गंदगी देख अपने हाथों से संबंधी दुकानदार का चालान बनाया। सीएमओ पाटीदार ने स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिये कि, किसी भी दुकान के सामने अगर कचरा दिखाई देते है, तो उस पर चालानी कार्यवाही करें।
मुख्य नगर पालिका आधिकारी गरिमा पाटीदार ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए बताया कि, स्वच्छता रखना सिर्फ नपा का काम नहीं है। आपको भी अपने दुकानों के आस पास सफ़ाई रखनी होगी और गंदगी दिखी तो भारी चालान भरना होगा और दोबारा गलती करने पर चालान बढ़ता ही रहेगा।
निरीक्षण में नोडल अधिकारी एवम महाप्रबंधक अमर सिंह मोर, स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल, स्वच्छता निरीक्षक भारत सिंह भारद्वाज, गोपाल नरवाले उपस्थित थे। अधिकारियों द्वारा शौचालय, सफाई व्यवस्था आदि स्वच्छता संबंधी पैरामीटर का निरक्षण किया गया।
मंगलवार रात बनाये 35 चालान-
नगर पालिका के स्वास्थ्य अमले ने स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल के साथ मंगलवार रात शहर में भ्रमण कर देर रात दुकान व ठेले बंद कर कचरा सड़क पर फैकने वाले करीब 35 व्यवसाईयों के चालान बनाकर उन्हें आगे से कचरा सड़क पर नहीं फैकने के निर्देश दिये। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, अशोक अहीर, भेरूलाल अहीर, देवानंद तोड़े, स्वच्छता पर्येवेक्षक गोपाल नरवले आदि भी साथ थे।