BIG BREAKING : चलों बुलावा आया है, हाईकमान ने बुलाया है, पूर्व CM को न्यौता, आज शाम शिवराज सिंह चौहान पहुंचेंगे दिल्ली, जे.पी. नड्डा से करेंगे मुलाकात, क्या नाराजगी होगी दूर, या वजह कुछ और...! पढ़े ये खबर
चलों बुलावा आया है, हाईकमान ने बुलाया है
डेस्क। एमपी इस बार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी ने लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को हटाकर मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने शपथ लेकर प्रदेश की कमान संभाल ली। इस बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, दावा किया जा रहा है कि, वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से शायद नाराज हैं।
इस दावे के पक्ष में तर्क दिया जा रहा है कि, नाराजगी की वजह से ही बीती 17 दिसंबर की देर रात बीजेपी के दिग्गजों की मीटिंग में शिवराज सिंह चौहान शामिल नहीं हुए थे। अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें दिल्ली बुलाया है। सूत्रों ने बताया है कि, सोमवार शाम 6 बजे शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचेंगे। यहां जेपी नड्डा के आवास पर दोनों की मुलाकात होने वाली है।
शिवराज की नाराजगी दूर करेंगे नड्डा...?
शिवराज सिंह चौहान के नदारद रहने से सवाल उठना लाजमी है कि, बीजेपी ने शिवराज सिंह को बुलाया नहीं या फिर बुलाने के बाद भी शिवराज सिंह बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे। इस बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि उनके बैठक से नदारत रहने के पीछे क्या कुछ वजह थी। सूत्रों ने बताया है कि अगर शिवराज किसी तरह से नाराज हैं, तो जेपी नड्डा आज उनसे बातचीत कर समाधान कर सकते हैं।
2 दिन पहले ही जेपी नड्डा ने बयान दिया था कि शिवराज सिंह जैसे बड़े जन आधार वाले नेता को घर नहीं बैठाया जा सकता। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।