PANCHAYAT CHUNAV : खास कार्यक्रम आपणों सरपंच, धनेरियाकलां पंचायत का चुनावीरण, पहले दौर की रिपोर्ट आई सामने, निर्मल लल्ला और काका मैदान में, चुनौतियां बहुत, कॉलोनियों पर सबकी नजर, अभी ये सबसे आगे, पढ़े ये खबर

खास कार्यक्रम आपणों सरपंच, धनेरियाकलां पंचायत का चुनावीरण, पहले दौर की रिपोर्ट आई सामने, निर्मल लल्ला और काका मैदान में, चुनौतियां बहुत, कॉलोनियों पर सबकी नजर, अभी ये सबसे आगे, पढ़े ये खबर

PANCHAYAT CHUNAV : खास कार्यक्रम आपणों सरपंच, धनेरियाकलां पंचायत का चुनावीरण, पहले दौर की रिपोर्ट आई सामने, निर्मल लल्ला और काका मैदान में, चुनौतियां बहुत, कॉलोनियों पर सबकी नजर, अभी ये सबसे आगे, पढ़े ये खबर

नीमच। ग्राम सरकार के चुनाव अब अपने चरम पर देखें जा रहे है। खासकर सरपंच पद के चुनावों में तो प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक डाली। हमने भी इन्हीं चुनाव को लेकर अपना खास कार्यक्रम आपणों सरपंच चलाया हुआ है। जिसके तहत हमारी टीम भी पंचायत स्तर पर पहुंच ग्रामीण मतदाताओं का रुझान जानने के साथ ही ग्राम विकास को लेकर वे क्या सोचते है, इस पर बातचीत भी की है। इसी कड़ी में हमारी टीम ने नीमच नगर पालिका मुख्यालय की सबसे नजदीकी ग्राम पंचायत धनेरियाकला के चुनावों पर चर्चा की, और  ग्रामीणों का मन मुड़ जाना।

ग्राम पंचायत धनेरियाकला में करीब 5000 वोट है, जिनमे सामाजिक समीकरण की बात करें, तो यहां अहीर समाज के करीब 500, तेली समाज के वोट 400 वोटर्स होने के साथ ही ब्राह्मण समाज के भी 200 वोटर्स व इतने ही वोटर्स नायक समाज के भी है, जबकि पंचायत की कॉलोनियां गोकुलधाम, द्वारकापुरी, रिटायर्ड कॉलोनी, शक्ति नगर, गणपति नगर के करीब 2000 से ज्यादा वोटर यहां भी के भी है। ऐसे में यहां जातिगत वोटों के आधार पर ये चुनाव तो नजर नहीं आते है। फिर भी यहां अहीर समाज से एक प्रत्याशी लल्ला अहीर है, तो दूसरी और से तेली समाज से निर्मल राठौर है, जबकि ब्राह्मण समाज से यहां ओमप्रकाश नागदा चुनावी मैदान में है, हालांकि इनके आलावा तीन नाम और है, भारत पटेल और विशाल कटारिया के साथ ही लेवड़ा की स्नेहलता सिंह भी है, जोकि अपना दमखम लगाए हुए है।

वैसे जब हमारी टीम ने इस पंचायत के चुनावीरण हकीकत को जमीनी स्तर पर जाना, तो ये देखने को मिलता है कि, यहां मुख्य मुकाबला निर्मल राठौर और नंदकिशोर उर्फ़ लल्ला के बीच फ़िलहाल नजर आता है। हालांकि। ओमप्रकाश नागदा का नाम भी यहां दमदार है, लेकिन पहले दौर में वे पिछड़े पिछड़े से दिखाई दे रहे है। जबकि भरत कुमार कॉलोनी के वोटो के सहारे ही अपने नया पार लगाने की जुगत में देखे जा रहे है, वही विशाल कटारिया भी इस दौड़ में अपने सारे प्रयास करते हुए यहां के मतदाताओं का समर्थन जुटाने में लगे है।

अब हम यहां के मतदाताओं के चुनावी रुझानों की बात करते है, हमारे द्वारा जो सर्वे रिपोर्ट पहले दौर की तैयार की गई है, उसके अनुसार इस पंचायत को तीन भागों में हमने अलग-अलग बांटते हुए यहां की समस्याओं और यहां हुए कामों पर लोगों का मत जाना। जिसमे कई बाते निकल कर सामने आई, जिसमे पहले भाग यानी ग्राम धनेरिया की बात करें, तो यहां ऐसी कोई बड़ी समस्याएं तो देखने को नहीं मिली, लेकिन मिलीजुली प्रतिक्रिया में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि निर्मल राठौर यहां अभी पहली पसंद बने हुए है, हालांकि इनको यहां नंदकिशोर अहीर से टक्कर जरूर मिलेगी, क्योकि वे सामाजिक वोटो का दम यहां भर रहे है, लेकिन यहां भी निर्मल राठौर की सेंधमारी और पूर्व के कामकाज थोड़े भारी से है।

अब बात पंचायते के भाग दो की जो कि, बघाना क्षेत्र से लगी कॉलोनी वाला इलाका इसमें आता है, जहां के करीब 2300 वोट है, जो कि प्रत्याशियों के भाग्य का फैसले करने वाले निर्णायक वोट मने जाते है, यहां पूर्व पंचायत के कामकाज को लेकर लोगों में नाराजगी तो देखी गई, लोग सड़क नाली की परेशानियों का सामना करते हुए पूर्व कार्यकाल से संतुष्ट नजर नहीं आये है, पर यहां किसी ओर के नाम पर भी यहां कोई एक सा मत कॉलोनी वासियों का दिखाई पड़ता है, हालांकि यहां पंचायत के कार्यकाल के अंत में पेंडिंग कामकाजो के शुरू होने के साथ ही कुछ और कामो की शासकीय प्रक्रिया में चालत होने से लोगो की नाराजगी थोड़ी काम तो पड़ी है, लेकिन ये वोट में कितने तब्दील होते है ये आने वाले दिनों में ही साफ हो पायेगा।

भाग तीन की बात करें, तो ये लेवड़ा क्षेत्र है, जहां से एक महिला प्रत्याशी के रूप में स्नेहलता सिंह चुनावी मैदान में है, यहां राजपूत समाज के वोटर है, लेकिन वे सब स्नेहलता के साथ हो, ऐसा हमें कही दिखाई नहीं पड़ता है, यहां के ग्रामीणों के बीच यहां तक चर्चा है कि, स्नेहलता का परिवार बहार से आकर यहां आया हुआ है, हम तो जो हमारे बीच के लोग जो की रात दिन काम आते है, उनका ही सपोर्ट करेंगे, ऐसे में यहां के 450 वोटो के बटवारे के रूप में निर्मल राठौर नंदकिशोर अहीर और ओमप्रकाश नागदा के बीच होना है। जहां भी निर्मल का पलड़ा भारी ही रहने वाला है।

पूरी जमीनी हकीकत की खोज खबर के बाद ग्राम पंचायत धनेरियाकला के सारे समीकरण कॉलोनी की और इशारा करते है, अब यहां के 2300 वोटर में बड़ा धड़ा जिसके समर्थन में होगा, वो जीत का दावेदार हो सकता है।  लेकिन यहां बघाना क्षेत्र के ही दो प्रत्याशी मैदान में है। जिसमे एक भरत कुमार है, तो दूसरा विशाल कटारिया है, वही नंदकिशोर अहीर का भी कॉलोनी के वोट ले जाने का दावा है, जबकि निर्मल राठौर के भी यहां कुछ कट्टर समर्थक तो है ही, वही उनके किये गए क्षेत्र में विकासवादी कामकाज से कुछ प्रभावित भी है, ऐसे में यहां किसी एक के साथ कॉलोनी के वोट चले जाये ऐसा लगता नहीं है।

कुल मिलकर प्राथमिक सर्वे में तो ग्राम पंचायत के तीनों भागो की बात करें, तो भाग एक और तीन में आगे दिखाई पड़े, तो भाग दो में वे अपने सामने खड़े हुए प्रत्याशियो के कड़े मुकाबले में होकर निर्मल राठौर लीड कर रहे है, और यही रुझान उनके साथ बना रहा तो वे आगे भी औऱ समर्थन मतदाताओं का हासिल कर सकते है।  जबकि नंदकिशोर अहीर भी इस बार अपनी दुगनी ताकद से चुनावी मैदान में डटे हुए है, तो ओमप्रकाश नागदा भी अब अपनी पूरी ताकत के साथ इस चुनावीरण में अपना दवा मजबूती से बनाये हुए।