BIG NEWS : पिकअप में ड्रम, और ड्रम में अवैध नशा, सुचना पर रामपुरा पुलिस ने घेरा, फिर खुला तस्करी का राज, मादक पदार्थ की खैप जप्त, आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
पिकअप में ड्रम

रामपुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एसपी अंकित जयसवाल के निर्देशन में, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं रामपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एस. दांगी के नेतृत्व में रामपुरा पुलिस ने 03 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय पीकअप वाहन के जप्त करते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार, मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पीकअप क्रमांक- RJ.01.GC.4914 में नीले रंग के प्लास्टिक के 13 ड्रम में छिपाकर ले जाते 03 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय पीकअप वाहन (किमती 18 लाख रूपये) का जप्त कर आरोपी पीकअप चालक मनीष पिता अशोकलाल जाति हरिजन (24) निवासी ग्राम गोगेला थाना टॉडगढ़ जिला ब्यावर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया।
डोडाचूरा के संबंध मे पूछताछ करते जप्तशुदा डोडाचूरा बहादुर बंजारा निवासी रगसपुरिया के आस पास गांव का रहने वाला व नेमजी बलाई निवासी रास जिला ब्यावर (राजस्थान) को प्रकरण में आरोपी बनाया जाकर अपराध क्रमांक 24/25 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर.एस. दांगी थाना प्रभारी रामपुरा व टीम का सराहनीय योगदान रहा।