NEWS : युवाओं ने अपने-अपने घर से इकट्ठा किया दूध, फिर मनाया नीलाधर घोड़े का जन्मोत्सव, हर वर्ष गुर्जर समाज करता है ये भव्य आयोजन, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
युवाओं ने अपने-अपने घर से इकट्ठा किया दूध
मनासा। देवरी खवासा में नवयुवक मित्र मंडल गुर्जर समाज के यूवाओ द्वारा सोमवार को आराध्य देव भगवान देवनारायण के घोड़े नीलाधर का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुर्जर समाज के नवयुवकों द्वारा देवनारायण मंदिर पर खीर की प्रसादी बनाकर वितरण की। देवनारायण मंदिर पर ढोल की थाप पर युवाओं ने नाचते झूमते हुए आनंद लिया।
उक्त जानकारी देते हुए अंबाराम गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि, गुर्जर समाज की युवाओं के द्वारा अपने-अपने घर से दूध इकट्ठा किया जाता है। वह खीर की प्रसादी बनाकर समस्त ग्राम वासियों को वितरित की जाती है। यह कार्य कई वर्षों से सुचारू रूप से नवयुवक मित्र मंडल के द्वारा किया जा रहा है। इसमें युवा मित्र मंडल का विशेष सहयोग रहता है। वही देवनारायण मंदिर पर रात्रि जागरण का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें धर्म प्रेमी आनंद लेते हैं।