ANTIM YATRA : कृष्ण कुमार गोयल का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में
कृष्ण कुमार गोयल का दुखद निधन

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, मेरे अनुज, प्रहलाद के बड़े भ्राता, कमल, विरेन्द्र, राजेन्द्र, सुनील, संजय, पंकज, नीरज, संदीप, स्व. राजकुमार के चाचाजी, राहुल, प्रशांत के ताऊजी, अरुण, आलोक, आशीष के पूज्य पिताजी, आदित्य, अखिल, अक्षत के दादाजी श्री कृष्णकुमारजी गोयल (स्व. श्री शिवदयालजी गोयल, महाशयजी) का स्वर्गवास दिनांक- 08 अगस्त 2024 गुरुवार को हो गया है।
जिनकी शवयात्रा आज दोपहर 3 बजे निज निवास, निरोगधाम के पास, विकास नगर से नीमच सिटी रोड़ मुक्तिधाम शववाहन द्वारा ले जाएगी।
शोकाकुल : जगदीशप्रसाद गोयल, प्रहलाद गोयल एवं समस्त महाशयजी परिवार, नीमच
प्रतिष्ठान : एशियन एजेन्सी पेन्ट्स एण्ड हार्डवेयर, भारत आयरन वर्क्स, अग्रवाल हार्डवेयर स्टोर अग्रवाल फोम हाऊस कमल स्टोर्स, पंकज आयरन स्टोर ओम स्टील गोयल सेनीटेशन राज टेडर्स (काँटे वाला), डिस्टीब्यूटर हाऊस, एस.एस. इन्वेस्टेमेन्ट बजरंग पान
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।