BIG NEWS: पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ रची हत्या की साजिश, गला घोंट पति को उतारा मौत के घाट, लाश फैंकी कुएं में, अब जीरन पुलिस का बड़ा खुलासा, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, मामला अवैध संबंधों से जुड़ा, पढ़े ये खबर

पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ रची हत्या की साजिश

BIG NEWS: पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ रची हत्या की साजिश, गला घोंट पति को उतारा मौत के घाट, लाश फैंकी कुएं में, अब जीरन पुलिस का बड़ा खुलासा, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, मामला अवैध संबंधों से जुड़ा, पढ़े ये खबर

नीमच। बीती दिनांक- 4 अगस्त को जीरन थाने पर राजेश पिता रामलाल कीर (40) निवासी ग्राम उगरान ने रिपोर्ट किया कि, उसका बडा भाई गोपाल कीर रात से ही गायब है, और उसकी लाश घर के पास में दशरथ कीर के कुआं में हो सकती है। वहां पर उसकी चप्पल पड़ी है। सूचना की तस्दीक उपरांत घटना पर मर्ग कायम कर धारा- 174 जाफौ का कायम किया जाकर प्रकरण में जांच की गई। मर्ग में प्रथम दश्टया मामला संदिग्ध होने से मृतक  का पीएम डॉक्टर पैनल से कराया। जांच के दौरान एफएसएल पार्टी रतलाम से भी निरीक्षण कराया। 

जांच के दौरान मृतक के किसी से कोई रंजिश या बुराई जैसे तथ्य नही मिले, लेकिन धीरे-धीरे उसकी पत्नी कांताबाई के साथ में हलवाई गोरधन धनगर के साथ काम करने की बात सामने आयी। डाक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में मृतक को गला घोंठकर उसकी हत्या की गई, और अपराध से बचने के लिये आरोपियों द्वारा कुएं में फेंकने के तथ्य मिले। फिर मामले को गंभीरता से लेकर उक्त हालात से एसपी अमित तोलानी को अवगत कराकर प्रकरण मे मार्गदर्शन लिया। जिसमे उनके द्वारा मर्ग के सभी तथ्यो की समीक्षा कर मामले में तत्काल प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्दैश दिये। 

एसपी अमित तोलानी से मिले निर्दैश, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन और जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैया लाल दांगी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक- 22/2023 धारा- 174 जाफौ में जांच उपरांत अपराध क्रमांक- 263/2023 धारा- 302, 201, 120 बी. 34 भादवी का कामय किया। मामले में तत्परता से कार्यवाही कर उक्त अंधे हत्याकांड का पता लगाकर तीन आरोपियों को मात्र 12 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। 

यह आरोपी गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने महिला आरोपिया कांताबाई पति स्व. गोपाल कीर (42) निवासी ग्राम उगरान, थाना जीरन, गोवर्धन पिता फकीरचंद धनगर गायरी (30) निवासी ग्राम खजुरी बडायला और कारूलाल पिता भेरूलाल विश्वकर्मा सुथार (43) निवासी ग्राम अचेरा, थाना नई आबादी, जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है। 

इनकी सरहानीय भूमिका- 

उक्त कार्यवाही में एसआई फतेह सिंह आंजना, चैनसिंह सौलंकी, मोहनसिंह चैहान, एएसआई गोपाल तनान, गोविंद सिंह, प्रआर जगदीश, श्याम नारायण पाण्डे, आरक्षक सुरेश माली, रविन्द्र पाटीदर, ईश्वर प्रजापत, म.आर प्रियंका शक्तावत, निशा कुंवर, राहुल सोलंकी, गिरधारी, सैनिक बलवंतसिंह और सैनिक तक्षराज सिंह थाना जीरन का सराहनीय व उल्लेखनिय योगदान रहा।