BIG NEWS : छोटी सादड़ी थाने में एनडीपीएस का प्रकरण, और 20 हजार का ईनामी आरोपी फरार, अब नीमच पुलिस की विशेष टीम ने किया कमाल, रावतखेड़ा गांव के पास से अनिल कछावा गिरफ्तार, पढ़े खबर

छोटी सादड़ी थाने में एनडीपीएस का प्रकरण

BIG NEWS : छोटी सादड़ी थाने में एनडीपीएस का प्रकरण, और 20 हजार का ईनामी आरोपी फरार, अब नीमच पुलिस की विशेष टीम ने किया कमाल, रावतखेड़ा गांव के पास से अनिल कछावा गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं एएसपी नवलसिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में जिला नीमच में निवासरत अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया जाकर फरार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना छोटी सादड़ी के अपराध क्रमांक- 93/2023 धारा- 8/15,18,25,29 एनडीपीएस एक्ट एवं 307,353,420,469,471,34 भादवि में फरार आरोपी अनिल कछावा पिता कालु बंजारा निवासी लक्ष्मीपुरा थाना जीरन की गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपयें का ईनाम उद्घोषित किया जाकर पुलिस अधीक्षक नीमच के माध्यम से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लेख किया गया था। 

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा सायबर सेल टीम सहित विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। उक्त आरोपी के संबंध में मुखबिर सुचना एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर लगातार पतारसी करते दिनांक 05.12.2025 को सुचना प्राप्त हुई कि, आरोपी अनिल कछावा पिता कालु बंजारा निवासी लक्ष्मीपुरा थाना जीरन धानुका फेक्ट्री रावतखेड़ा के पास आया हुआ है। सुचना पर से विशेष पुलिस टीम द्वारा तत्काल धानुका फेक्ट्री रावतखेड़ा के पास पहुंचकर आरोपी को पकड़ा जाकर पुलिस थाना जीरन के माध्यम से पुलिस थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ के सुपुर्द किया गया। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव, प्रधान आरक्षक सौरभ सिंह सेंगर एवं सायबर सेल नीमच से प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, आरक्षक लखनप्रतापसिंह, आरक्षक कुलदीपसिंह और पुलिस थाना नीमच सिटी से आरक्षक लक्की शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।