BIG NEWS : एनडीपीएस एक्ट में आरोपी फरार, फिर पुलिस कप्तान की बड़ी घोषणा, अब सायबर सेल और नयागांव पुलिस चौकी टीम की संयुक्त कार्यवाही, रतनगढ़ का रतनलाल इस जिले से गिरफ्तार, पढ़े खबर
एनडीपीएस एक्ट में आरोपी फरार

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठकों के दौरान जिलें के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये है। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया, सुश्री निकिता सिंह प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद के मार्गदर्शन तथा जावद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं उप निरीक्षक मंगल सिंह राठौर चौकी प्रभारी नयागांव तथा प्रभारी सायबर सेल प्रभारी प्रआर प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में सायबर सेल एवं पुलिस चौकी नयागांव पुलिस टीम द्वारा जावद थाने के अपराध क्रमांक- 14/2025 धारा- 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में 10 हजार रूपयें के फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 09 जनवरी 2025 को नयागांव पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पायलेट रतनसिंह पिता प्रताप सिंह रावत (52) निवासी सेगवा हाउसिंग बोर्ड 3 जी थाना सदर व अवैध मादक पदार्थ से भी पिकपअ के क्लिीनर पवन पिता रतनलाल खटीक (23) निवासी ग्राम नेतावल तहसील बस्सी जिला चित्तौड़गढ़ तथा फरार चालक रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली निवासी जनकपुर थाना रतनगढ़ के कब्जे वाली पिकअप क्रमांक एमपी.44.जेडसी.4362 से अवैध मदाक पदार्थ 05 क्विंटल 20 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त कर आरोपियों के विरूद्व थाना जावद पर अपराध क्रमांक- 14/2025 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त प्रकरण में फरार आरोपी रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली निवासी जनकपुर थाना रतनगढ़ की गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा रूपयें 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा प्रकरण में फरार आरोपी रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली की गिरफ्तारी हेतु प्रआर. प्रदीप शिन्दें (प्रभारी सायबर सेल) के नेतृत्व में सायबर सेल को टास्क दिया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये थे। प्रकरण में दिनांक- 01 मार्च 2025 को सायबर सेल की सूचना पर पुलिस चौकी नयागांव टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए घटना दिनांक को मोके से फरार आरोपी रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली निवासी जनकपुर थाना रतनगढ़ को मंदसौर शहर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी से अन्य आरोपीगणों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
सराहनीय कार्य-
उक्त सराहनीय कार्य में उप निरीक्षक मंगल सिंह राठौर, प्रआर. प्रदीप शिन्दें (सायबर सेल), प्रआर. रघुनाथ सिंह परिहार, आरक्षक लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल), तेजसिंह, विवेक धनगर एवं आर कुलदीप सिंह (सायबर सेल), बलराम पाटीदार एवं सैनिक जयपाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।