NEWS: विधायक एवं जिला कलेक्टर पहुंचे भादवामाता, फिजियोथेरेपी सेंटर का किया शुभारंभ, ये टीम देगी अपनी सेवाएं, पढ़े खबर

विधायक एवं जिला कलेक्टर पहुंचे भादवामाता, फिजियोथेरेपी सेंटर का किया शुभारंभ, ये टीम देगी अपनी सेवाएं, पढ़े खबर

NEWS: विधायक एवं जिला कलेक्टर पहुंचे भादवामाता, फिजियोथेरेपी सेंटर का किया शुभारंभ, ये टीम देगी अपनी सेवाएं, पढ़े खबर

नीमच। जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र महामाया भादवामाता के आस्था भवन में श्रद्धालुओं के लिए फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ रविवार को विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर मयंक मयंक अग्रवाल ने मां भादवामाता की पूजा अर्चना कर एवं दीप प्रज्वलित कर तथा मां भादवा माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।इस फिजियोथेरेपी सेंटर में नीमच के चंद्रबाला फिजियोथेरेपी सेंटर के फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. नरेंद्र कुमावत एवं उनकी टीम सेवाएं प्रदान करेगी।

इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि, भादवामाता में सभी के सहयोग से मास्टर प्लान का क्रियान्वयन इसी माह से प्रारंभ होने जा रहा है। मास्टर प्लान के क्रियान्वयन के पश्चात भादवा माता में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का काफी विस्तार होगा। विधायक परिहार ने भादवा माता संस्थान द्वारा प्रारंभ की गई, स्वयंसेवक पंजीयन सुविधा का शुभारंभ भी किया। लायंस क्लब मनासा द्वारा भादवा माता आने वाले अशक्त एवं दिव्यांग जनों के लिए यूरिन पाट व अन्य सामग्री भी भेंट की गई। 

कार्यक्रम को कलेक्टर मयंक अग्रवाल एसडीएम डॉ ममता खेड़े ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश पाटीदार ने किया व अंत में प्रबंधक अजय एरन ने आभार माना। इस अवसर पर जनपद सदस्य रतनलाल मालावत, अर्जुन सिंह सिसोदिया अन्य जनप्रतिनिधि नीमच के समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर एवं लायंस क्लब मनासा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहें।