BIG NEWS : मकान से आई गंध, तो कॉलोनी में फैली सनसनी, फिर पिपलियामंडी चौकी पुलिस मौके पर, दरवाजे का ताला खोलते ही सामने दिखी ये...! पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मकान से आई गंध, तो कॉलोनी में फैली सनसनी

BIG NEWS : मकान से आई गंध, तो कॉलोनी में फैली सनसनी, फिर पिपलियामंडी चौकी पुलिस मौके पर, दरवाजे का ताला खोलते ही सामने दिखी ये...! पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपिलयामंडी। नगर की काॅलोनी में मौजूद एक मकान से अजीबों-गरीब बदबू आने के बाद एकाएक इलाके में सनसनी फैल गई, और घटना की सुचना मिलते ही पिपलियामंडी पुलिस चौकी प्रभारी रितेश नागर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की गई। 

दरअसल, बुधवार सुबह नगर के शिक्षक काॅलोनी में मौजूद एक मकान से बदबू आ रही थी। मामले की सुचना नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरियां ने पुलिस को दी। जिसके बाद चौकी प्रभारी रितेश नागर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जांच पड़ताल में मकान राजेश सोनी का सामने आया, और मकान के दरवाजे पर लगा ताला खोला गया। जिसके बाद सामने आया कि, यहां सोयाबीन थी, जो बारिश के मौसम से भीग गई, उसी के खराब होने के अजीबों-गरीब गंध आने लगी थी।