BIG NEWS: ग्राम कचौली में दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी, महिला और युवक घायल, पढ़े ये खबर
ग्राम कचौली में दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी, महिला और युवक घायल, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कचोली मे मंगलवार को देर शाम किसी बात को लेकर दो पक्षों मे आपसी विवाद हुआ। जिसमे जमकर पत्थरबाजी हुई घटना में मां और बेटा ग़म्भीर रूप से घायल हो गए।
घटना में कचोली निवासी कलाबाई पति श्यामलाल खटीक (42) व उनका बेटा मांगीलाल पिता श्यामलाल खटीक (24) ग़म्भीर घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से मनासा के शासकीय अस्पताल लाए जहां पर घायलों का उपचार जारी है। घटना मे महिला को सिर में ग़म्भीर चोटे आई है।