BIG NEWS : पिपलियामंडी के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

पिपलियामंडी के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

BIG NEWS : पिपलियामंडी के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। नगर परिषद पिपलियामंडी की पूर्व अध्यक्ष प्रवीणा गुप्ता के पुत्र मैनाक गुप्ता निवासी पिपलियामंडी के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में रेलवे पुलिस ने 16 वर्षीय किशोर सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। किशोर को बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। वहीं पुलिस रिमांड अवधि खत्म होने पर आरोपित 26 वर्षीय अर्जुन बौरासी पुत्र मुन्ना बौरासी निवासी जावरा रोड व 19 वर्षीय वासुदेव नाहर पुत्र उमेश नाहर निवासी महावीर नगर जावरा रोड को सोमवार को न्यायालय में पुनः पेश किया गया। न्यायालय ने इन दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया। 

उल्लेखनीय है कि मैनाक गुप्ता इंदौर में रहकर लहसुन का व्यापार करते हैं। वे 13 अप्रैल की दरमियानी रात रतलाम में अपने परिचित के यह विवाह समारोह में शामिल होने इंदौर आए थे। उन्हें रतलाम से तेजस राजधानी एक्सप्रेस से वापी (गुजरात गलौच कर धमकियां देकर चले गए। थोड़ी देर बाद दोनों युवक अपने अन्य साथियों को लेकर और विवाद कर चाकू से वार कर दिए थे। उन्हें इंदौर ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। विजय नगर इंदौर ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच के लिए जीआरपी रतलाम के मामला भेजा था।

दो अन्य आरोपितों की तलाश जारी- 

GRP प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व मुखबिरों से जानकारी लेकर जांच की गई तो पता चला कि हमला आरोपित अर्जुन बौरासी, वासुदेव व तीन अन्य ने किया था। इसके बाद आरोपितों की खोजबीन कर अर्जुन व वासुदेव को गिरफ्तार कर 19 अप्रैल को न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय ने दोनों को 21 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए थे।

अर्जुन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त उसकी बाइक जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि कार चालक महू रोड पर कट मारकर गया था। आरोपितों के दो अन्य साथियों की तलाश में दबिशें दी जा रही है।