NEWS: अधूरी गौशाला का हो निर्माण, जिले में घूम रहें पशुओं को छुड़वाएं यहां, गौरक्षा दल ने जिलाधीश के नाम सौंपा ज्ञापन, की कई मांगे, पढ़े खबर

अधूरी गौशाला का हो निर्माण, जिले में घूम रहें पशुओं को छुड़वाएं यहां, गौरक्षा दल ने जिलाधीश के नाम सौंपा ज्ञापन, की कई मांगे, पढ़े खबर

NEWS: अधूरी गौशाला का हो निर्माण, जिले में घूम रहें पशुओं को छुड़वाएं यहां, गौरक्षा दल ने जिलाधीश के नाम सौंपा ज्ञापन, की कई मांगे, पढ़े खबर

नीमच। गौरक्षा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार प्रधान व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह सिसोदिया के आदेशानुसार  नीमच जिलाध्यक्ष अंकित जोशी के नेतृत्व में आज दिनांक 20 सितम्बर को लंपी वायरस को देखते हुए जिलाधीश को ज्ञापन दिया। 

प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह सोनगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि, जो गोवंश बेसहारा बाहर घूम रहे है।  उन्हें अपनी नजदीकी गौशाला में  शासन के पशु वाहन द्वारा छुड़वाया जाए, राहगीरों से लगातार सूचना मिल रही है कि, जिले के आसपास, तहसील, नगरों व ग्राम पंचायतों में पशु मार्गो पर बैठे रहते है। जिसे कई बार दुर्घटना भी हुई है। इससे पशुओं व आमजन को भी हानि पहुंचती है।  

हमारी मांग है कि जिले में प्रशासन द्वारा जितनी भी गौशाला है। जिनका निर्माण कार्य बंद है, अधूरा है। उन सभी को पुनः चालू करवाई जाए, आसपास के क्षेत्र के पशुओं को सहारा मिले। तो गौशाला में उनकी व्यवस्थित रूप से देखभाल हो सके। जिले, तहसील, नगर एवं ग्राम पंचायतों के क्षेत्र में जितने भी पशु खुले मार्गो पर घूम रहे हैं, उन्हें नजदीकी गौशाला में पशु वाहन द्वारा छुड़वाया जाए, लंपी वायरस को देखते हुए जौ गौशाला जन सहयोग एवं पंजीयत समिति से चल रही है। उन्हें शासन द्वारा कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें लाभ दिलाया जाए 

जिलाधीश महोदय द्वारा अभी लम्पी वायरस को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू की गई है, तो भी राजस्थान से जिले के अंदर होकर पशु वाहन प्रवेश कर दूसरे राज्य में ले जाए, वह जिले के अंदर लाए जा रहे हैं, इन पर रोक लगाई जाए, जो पशुपालक व  किसान बंधु गाय का दूध निकाल कर उसे दूध बंद होने के बाद छोड़ देते हैं। उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, फर्जी दस्तावेज बनाकर नीमच जिले से भी अधिकतर गौ तस्करी हो रही है।  उस पर भी रोक लगाई जाए। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई, तो आने वाले समय में एक वाहन रैली निकालकर एक थोड़ा ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम लिया जाएगा।