NEWS: NCC का 7 दिवसीय वार्षिक परीक्षण शिविर सम्पन्न, विधायक परिहार बोले- छात्र जीवन में लिए प्रशिक्षण आगे बढ़ने में उपयोगी, पढ़े खबर
NCC का 7 दिवसीय वार्षिक परीक्षण शिविर सम्पन्न, विधायक परिहार बोले- छात्र जीवन में लिए प्रशिक्षण आगे बढ़ने में उपयोगी, पढ़े खबर
नीमच। सीआरपीएफ के आरटीसी केम्प में मध्य प्रदेश स्वतंत्र कम्पनी एन.सी.सी के वार्षिक कैम्प के समापन अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा आतिथ्य प्रदान कर छात्र सैनिकों का उत्साह वर्द्धन किया। यंहा नीमच एवं मन्दसौर जिले के 190 छात्र व छात्राओं ने भाग ले प्रशिक्षण प्रप्त किया।
इस अवसर पर परिहार अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कई किस्से सुनाते हुए बताया कि, हमने भारत की सेना को डोकलाम में चीन की सेना से आमना सामना करते देखा है, पाकिस्तान से करगिल में दो दो हाथ कर शिकस्त दी है , स्वतंत्रता की पहली गोली नीमच से ही चली, हमारे पुरखों को अंग्रेजों ने फांसी के फंदे पर चडाया, तोप के मुंह से बांधकर उड़ा दिया तब हमें आजादी मिली, जीवन में जो लक्ष्य अपने चुना है उस लक्ष्य पर अडिग रह प्रयास करो सफलता जरूर मिलेगी।
आप जाति धर्म से ऊपर उठकर मां भारती के सेवा के मार्ग को चुनते हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से जो प्रशिक्षण प्राप्त होते हैं। वह हमारे जीवन में बहुत उपयोगी होते हैं, और आगे बढ़ने में हमारी मदद करते हैं। उन्होने नीमच के छात्र सैनिकों को सौगात भी दी जिसमे एनसीसी के उच्च अधिकारियों की मांग पर तीनों विधायकों के सहयोग से 1-1 कुल 3 निशाना लगाने के प्रशिक्षण हेतु राइफल प्रदान करने की घोषणा की जिससे नीमच का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो सकेगा, नीमच में ही सरकारी कार्यालय हेतु भवन उपलब्ध कराने के साथ ही 5 लाख की राशि उसके रंगरोगन हेतू विधायक निधि से देने की घोषणा की।
इस दौरान कर्नल शरद मोहन सिंह, कैप्टन डॉ जी. के. कुमावत, चीफ ऑफिसर वीरेंद्र कुमार तिवारी, फस्ट ऑफिसर सुरेश राठौड़ थर्ड ऑफिसर मनीषा भट्ट व अन्य अधिकारी सहित छात्र सैनिक उपस्थित रहें।