BIG NEWS: नयागांव चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो दर्जन से ज्यादा गौवंश कराएं मुक्त, कंटेनर जप्त और आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नयागांव चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: नयागांव चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो दर्जन से ज्यादा गौवंश कराएं मुक्त, कंटेनर जप्त और आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में गुण्डों एवं माफिया चिटफण्ड, भू-माफिया रेत माफिया, ड्रग माफिया सूद-माफिया एवं गौवंश परिवहन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान संचालित है। उक्त तारतम्य में जिले में भी प्रभावी कार्यवाही जारी है। 

एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तथा गौवंश तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत जावद एसडीओपी निलेश्वरी डावर एवं जावद थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के कुशल नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी सउनि रामपालसिंह राठौर की टीम द्वारा दिनांक- 3 अप्रैल को एमपी-राजस्थान बार्डर पर वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर क्रमांक- आरजे.21.जीडी.5381 आया, जिसमे जानवरो की आवाज आ रही थी। 

ड्रायवर को हाथ देकर कंटेनर को रोकते चालक ट्रक को चालू हालत में छोड़कर भागने लगा। जिसको वाहन चेकिंग में लगे कर्मचारियो के द्वारा पकडा गया। बाद कंटेनर के पीछे का गेट खुलवाकर देखते गौवंशों को बड़ी निर्दयता व कुस्ता पूर्वक हाथ पेरो को बांध रखा था। जिनकी जोर जोर से सांसे चल रही थी। जिनके चारे पानी की कोई व्यस्था नहीं थी, तथा वाहन चालक से पूछताछ करते गोवंश को वध हेतु धुलिया महाराष्ट्र ले जाना बताया। 

आरोपी कोजाराम पिता शोभाराम नायक (35) निवासी मेघवालो की ढाणिया आठीसरा थाना नागौर जिला नागौर राजस्थान के कब्जे से 29 नग कंडे नौवश को जप्तकर सांवरिया गौशाला को अस्थायी सुपुदी में दिया गया, तथा वाहन को जप्त किया गया। उक्त गौवंशों का पशु चिकित्सक से मेडीकल करवाया। पशु चिकित्सक के द्वारा गौवश की हालत गंभीर होना बताया। आरोपीगणो के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। थाना जावद पर अपराध क्रमांक- 148/24 धारा- 4.9 (1).6.60.60.9 (2) म.प नौवश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं 4, 9 (1).6.6क 6 सा 10 म.प्र. कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 1959 तथा धारा 11 धच पशुक्रूरता अधिनियम तथा एमव्ही एक्ट की धाराओ में अपराध कायम कर विवेचना में लिया।