NEWS : महशिवरात्रि का पावन दिन आज,ओर मनासा के गांव हासपुर में ये बड़ा आयोजन,श्र्धलुओ का लगा तांता,पढ़े ये खबर

महशिवरात्रि का पावन दिन आज,ओर मनासा के गांव हासपुर में ये बड़ा आयोजन

NEWS : महशिवरात्रि का पावन दिन आज,ओर मनासा के गांव हासपुर में ये बड़ा आयोजन,श्र्धलुओ का लगा तांता,पढ़े ये खबर

मनासा। नगर के समीपस्थ गांव हांसपुर में आज शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गांव के करीब 200 से भी अधिक वर्ष पुराने शिव मंदिर पर भगवान महादेव की मूर्ति स्थापना का आयोजन किया गया। पंडित पुरुषोत्तम जी ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं ग्रामीणजनों के सहयोग से भगवान शिव की मूर्ति स्थापना का आयोजन किया गया। 

मूर्ति स्थापना के इस आयोजन में तीन दिन से हवन किया गया और आज पूर्ण आहुति के साथ मूर्ति की स्थापना की गई ,स्थापना में सर्व प्रथम प्रथम पूज्य गणेश, की मूर्ति के साथ भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय, बजरंगबली एवं शिवजी के वाहन नंदी जी की स्थापना हुई उसके बाद महाआरती के साथ महाभोज का आयोजन किया गया।