BIG NEWS: नशा मुक्ति अभियान, कुकडेश्वर पुलिस की इन इलाकों में दबिश, बल्क मात्रा में अवैध कच्ची शराब जप्त, इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज, पढ़े खबर
नशा मुक्ति अभियान, कुकडेश्वर पुलिस की इन इलाकों में दबिश, बल्क मात्रा में अवैध कच्ची शराब जप्त, इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज, पढ़े खबर
मनासा। एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब की बिक्री/निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में गुरूवार को एसपी सुन्दरसिंह कनेश व मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन में कुकडेश्वर थाना प्रभारी संदीप तोमर के नेतृत्व में टीम द्वारा पृथक-पृथक कार्यवाही करते हुये ग्राम टामोटी रोड़ शमशान घाट साकरिया खेड़ी के पास एवं आमद कुकडेश्वर रोड़ ग्राम ढोढर के पास कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने मौके से 6 प्लास्टिक की कैनों में भरी कुल 210 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 10 हजार रूपए बताई जा रहे है। साथ ही दो बाइक भी पुलिस ने जप्त की है। पुलिस ने आरोपी लोकेश पिता गोविन्द बाछड़ा (29) और जीवन पिता राधेश्याम बाछड़ा (39) नि. हाड़ी पिपलिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संदीप तोमर मय उनि मोहनसिंह चौहान, सउनि दिलीप कुमार, प्रआर रुद्रप्रताप सिंह, मनोज भाटी, आरक्षक भुरसिह, ईश्वरलाल, संजय शर्मा, जितेन्द्र गुर्जर, दीपक परमार, लालबहादुर भाटी, कारूलाल और विरेन्द्र सिंह का सरहानीय योगदान रहा।