BIG NEWS: नीमच से सोयाबीन लोड, लेकिन ट्रक नहीं पहुंचा इस पते पर, फिर सिटी थाने में FIR...! अब आरोपी तो गिरफ्तार, और लाखों की मश्रुका भी बरामद, क्या है पूरा मामला, पढ़े इस खबर में
नीमच से सोयाबीन लोड
नीमच। नीमच सिटी थाने पर बीती दिनाक- 11 जनवरी को फरियादी रोहित ने रिपोर्ट किया कि, दिनांक 31.12.2023 को सोयाबीन की डीओसी 34.580 टन नेवड फैक्ट्री से ट्रेलर क्र. RJ.52.GA.2939 में कान्डला गुजरात में सप्लाय करना और मालवा रोड़ लाईन्स के माध्यम से लोड किया था। जिसे 4-5 दिन में कान्डला गुजरात पहुंचना था। किन्तु उक्त डायवर व ट्रक मालिक द्वारा उक्त डीओसी को निश्थित स्थान पर न भेजते हुए अन्यत्र स्थान पर बेचने की नियत से ले गए, उक्त माल निश्चित स्थान पर नहीं पहुंचने पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 07/2024 धारा- 406, 407 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसपी अमित तोलानी के निर्देशन, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में नीमच सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर मय ट्रक की पतारसी हेतु रवाना किया गया था। उक्त माल एवं मधुका की लगातार पतारसी करते सूचना प्राप्त होने पर दाहोद गुजरात तरफ होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर से सउनि सत्यनारायण बोरिया, प्रआर शिवपाल सिंह, आर सुनील चौहान को पतारसी में रवाना किया गया।
माल मश्रुका की तलाश करते ट्रक ड्रायवर रोशनलाल मीणा को टीम द्वारा मय ट्रक के पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करते उक्त वाहन के दस्तावेज चुराकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर- RJ.09.GB.1638 में लोडकर षडयंत्रपूर्वक आपराधिक षडयंत्र रचकर सोयाबीन डीजीसी माल लोड कर अन्यत्र बेचकर गबन किया, जिसे गिरफ्तार कर वाहन व शेष मश्रुका सोयाबीन डीओसी जप्त किया गया। कुल कीमती करीब 29 लाख रुपये का बरामद किया गया। मौके की कार्यवाही कर बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश किया। जंहा से आरोपी का पीआर प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ जारी है। शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी है।