BIG NEWS : नीमच जिला प्रशासन अतिक्रमण को लेकर हुआ सख्त,करोडो की बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जे के बाद चली JCB ,मुक्त करवाई बड़ी भूमि,अतिक्रमणकारियों में मची खलबली,जारी रहने वाला ये अभियान,पढ़े ये खबर

नीमच जिला प्रशासन अतिक्रमण को लेकर हुआ सख्त,

BIG NEWS :  नीमच जिला प्रशासन अतिक्रमण को लेकर हुआ सख्त,करोडो की बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जे के बाद चली JCB ,मुक्त करवाई बड़ी भूमि,अतिक्रमणकारियों में मची खलबली,जारी रहने वाला ये अभियान,पढ़े ये खबर

नीमच शहर में आज जिला प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने भू-माफियाओं और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शहर के पॉश इलाके स्कीम नंबर 36 में स्थित धानुका जी के मकान के सामने, करोड़ों की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन का बुलडोजर गरजा।स्थान स्कीम नंबर 36, धानुका जी के बंगले के सामने। ​कार्रवाई का एक हेक्टेयर से अधिक शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा और ईंट भट्टों का संचालन।

​रामप्रसाद ग्वाला द्वारा किया जा रहा था मौके पर पहुंचे ​अधिकारी एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार संजय मालवीय, नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनियाऔर नगर पालिका ओर प्रशासन के कर्मचारी भी मौजूद रहे नीमच के स्कीम नंबर 36 में आज सुबह अफरा-तफरी का माहौल रहा। यहाँ लंबे समय से शासकीय जमीन पर अवैध रूप से ईंट भट्टों का संचालन किया जा रहा था। जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए आज भारी अमले के साथ मौके पर पहुँचकर इस अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया।

प्रशासन के मुताबिक, यह जमीन लगभग एक हेक्टेयर से भी अधिक है। इस मामले में मई माह में ही आदेश पारित कर दिए गए थे। अतिक्रमणकारी रामप्रसाद ग्वाला को सात दिन पहले अंतिम नोटिस देकर सामान हटाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन कब्जा न हटाने पर आज प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया। "यह शासकीय भूमि है जिस पर अवैध रूप से ईंट भट्टे संचालित किए जा रहे थे। हमने मई में ही इसके आदेश जारी कर दिए थे और संबंधित व्यक्ति को 7 दिन का पर्याप्त समय भी दिया था। आज नगर पालिका और राजस्व की टीम ने मिलकर इस एक हेक्टेयर भूमि को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया है।

इस कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार संजय मालवीय और नगर पालिका सीएमओ सहित बड़ी संख्या में और राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई से शहर के अन्य अतिक्रमणकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।