NEWS : नगर परिषद नयागांव में दिव्यांग, ट्रांजेंडर एवं वृद्धजन मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित, मौके पर पहुंचे ये अधिकारी, और घर-घर दी दस्तक, पढ़े खबर

नगर परिषद नयागांव में दिव्यांग

NEWS : नगर परिषद नयागांव में दिव्यांग, ट्रांजेंडर एवं वृद्धजन मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित, मौके पर पहुंचे ये अधिकारी, और घर-घर दी दस्तक, पढ़े खबर

नीमच। शनिवार को जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन एव जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरुप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री मयूरी जोक के मार्गदरशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 ट्रांजेंसर, दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को नगर परिषद नयागांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। 

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय सुश्री मयूरी जोक ने ट्रांजेंडर मतदाता को शपथ दिलाई।घर घर जाकर मतदान जागरूकता के पैम्पलेट चिपकाए। साथ ही नगर परिषद नयागांव हाल में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। 

इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विनीत दुबे, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रशानिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट भूरालाल अहीर, नशामुक्ति केंद्र से सुनील तिवारी, देवीलाल मौर्य, कैलाश जिनावल, गुलाब सिंह, नगर परिषद सीएमओ अमरदास सेनानी, दिव्यांग मतदाता वृद्धजन नगरवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट भूरालाल अहीर ने दी।