NEWS : जीरन महाविधालय में यूँ मनाया सुशासन दिवस, और दिलाई इनसे शपथ, अटल बिहारी के योगदान पर भी चर्चा, पढ़े ये खबर

जीरन महाविधालय में यूँ मनाया सुशासन दिवस, और दिलाई इनसे शपथ,

NEWS : जीरन महाविधालय में यूँ मनाया सुशासन दिवस, और दिलाई इनसे शपथ, अटल बिहारी के योगदान पर भी चर्चा, पढ़े ये खबर

जीरन महाविद्यालय में सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गयी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के पूर्व शासकीय अवकाश होने के कारण आज शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दिव्या खरारे के निर्देशन में सुशासन दिवस मनाया गया। स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के टी. पी.ओ. डॉ. सोनम घोटा ने छात्र-छात्राओं और प्राध्यापक, कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। 

इसके पूर्व उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिए गए अमूल्य योगदानों पर चर्चा की सभी छात्र-छात्राओं और प्राध्यापक, कर्मचारी को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए, शासन को अधिक पारदर्शी,सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो. रणजीत सिंह चंद्रावत द्वारा दी गई।