BIG NEWS : मारपीट मामला, आरोपी न्यायालय में नहीं हुआ पेश, और हो गया फरार, प्रकरण कैंट थाने का, अब आरोपी चढ़ा मनासा पुलिस के हत्थे, पढ़े खबर
मारपीट मामला
मनासा। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा वर्तमान में लोकसभा चुनाव को देखते स्थाई फरारी गिरफ्तारी वारंटियों की अधिक से अधिक तामिली हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। जिसके तहत एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक एस.के यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कैंट थाने के 2012 के मारपीट के अपराध में तीन वर्ष से फरार 1000 का ईनामी स्थाई को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, नीमच कैंट के 2012 के मारपीट के अपराध में तीन वर्ष से फरार स्थाई वारंटी ईश्वरलाल पिता रामलाल नायक (35) निवासी ढाकनी का न्यायालय में नियत पेशी दिनांक को प्रस्तुत नहीं होकर फरार हो गया। जो माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2021 मे आरोपी का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। जिस पर 1 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित किया गया, जो मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी ईश्वरलाल पिता रामलाल नायक (35) निवासी ढाकनी को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय कार्य-
इस सराहनीय कार्य में मनासा थाना प्रभारी व उनकी टीम सउनि. डी एस तिवारी, आरक्षक अनिल धनगर, रमेश मालवीय, धर्मेन्द्रसिंह, राघवेन्द्र और सैनिक रमेश अमराजा का विशेष योगदान रहा।