BIG NEWS : मदंसौर पुलिस की दुसरी बड़ी कार्यवाही, अंतर्राज्यीय तस्करों का पर्दाफाश, दो नंबर प्लेट वाला एक ट्रक पकड़ा, फिर अवैध मादक पदार्थ की खैप जप्त, और दो तस्कर भी गिरफ्तार, स्मगलिंग के लिए अपनाया ये तरीका, पढ़े खबर

मदंसौर पुलिस की दुसरी बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : मदंसौर पुलिस की दुसरी बड़ी कार्यवाही, अंतर्राज्यीय तस्करों का पर्दाफाश, दो नंबर प्लेट वाला एक ट्रक पकड़ा, फिर अवैध मादक पदार्थ की खैप जप्त, और दो तस्कर भी गिरफ्तार, स्मगलिंग के लिए अपनाया ये तरीका, पढ़े खबर

मंदसौर। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुऐ पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इसी क्रम में आदर्श आचार आचरण संहिता के उल्लंघन करने वाले एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु ऐसे असमाजिक तत्त्वों पर कडी निगरानी रखने हेतु एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में एएसपी गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में दलौदा थाना प्रभारी बलदेव कुमार सिंह चौधरी व उनकी टीम द्वारा दो तस्करो से व्यवसायिक (भारी) मात्रा में 28 क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 02 करोड 84 लाख रुपये मय ट्रक को जप्त किया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 07 मई को दलौदा थाने पर पदस्थ कार्य. सउनि नरेन्द्र मकवाना को मुखबीर की सुचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्यवाही करते हुए महु नीमच हाईवे रोड़ कचनारा के यहा नाकाबन्दी कर आरोपी बलदेव सिंह व बुट्टा सिंह के कब्जे वाले एक टाटा कम्पनी का ट्रक जिसके आगे की नंबर प्लेट पर क्रमांक- PB.05.AB.1399 व ट्रक के पीछे लगी नंबर प्लेट पर क्रमांक- RJ.20.GA.6786 लिखे हुए के अन्दर से NDPS ACT के प्रावधानों का पालन करते हुये विधिवत तलाशी ली। 

इस दौरान ट्रक के अंन्दर से 142 कट्टो से कुल 2840 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला, जिसे विधिवत जप्त कर आरोपीगण बलदेव व बुट्टा को गिरफ्तार किया। घटना के संबध मे थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक- 246/24 धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट 473 भादवि  का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी बलदेव सिंह व आरोपी बुट्टा सिंह से अवैध मादक पदार्थ लाने व ले जाने के स्त्रोतो संबंध मे पुछताछ जारी है। 

गिरफ्तार आरोपी- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी बलदेव सिंह पिता सुदागर सिंह जाति सिख जाट (60) निवासी भग्ता भाई थाना दयालपुरा जिला भटिण्डा पंजाब और बुट्टा सिंह पिता हरवंश सिंह जाति मजवी सिख (51) निवासी धुडीक थाना अजितवाल जिला मोगा, पंजाब को गिरफ्तार किया। 

साथ ही पुलिस ने मौके से 2840 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती– 2,84,00,000 रुपये व एक टाटा कम्पनी का ट्रक क्रमांक- PB.05.AB.1399 किमती 30 लाख रुपये जप्त किया।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी, चौकी प्रभारी कचनारा पुर्णिमा सिंह राजपुत , सउनि नरेंद्र मकवाना, प्रआर राजपाल सिंह और प्रआऱ गोपाल सिंह झाला का सहायनीय योगदान रहा।