BIG NEWS: मनासा पुलिस की अवैध शराब के विरूध्द बड़ी कार्यवाही, 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त, एक आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मनासा पुलिस की अवैध शराब के विरूध्द बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: मनासा पुलिस की अवैध शराब के विरूध्द बड़ी कार्यवाही, 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त, एक आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अमित तोलानी द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारीयों एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एएसपी एन.एस सिसोदिया व मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा एसआई नीलेश सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध हाथ भट्टी की 60 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को एएसआई आनंद निषाद को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति दो कैनों में हाथ भट्टी की कच्ची शराब लेकर जमुनियारावजी मलखेड़ा रोड़ चंदामोती दांतोली फंटा पर खडा किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी शंभुलाल पिता रोडीलाल दायमा बंजारा नि0 चंदामोती दांतोली के कब्जे से दो केनो में भरी अवैध शराब 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मनासा थाने पर अपराध क्रं. 387/2023 धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजिबध्द किया।

गिरफ्तार आरोपी- शंभुलाल पिता रोडीलाल दायमा बंजारा (26) निवासी चंदामोती दांतोली

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम सउनि आनंद निषाद, आरक्षक अनिल धनगर और नैनसिंह वर्मन का सराहनीय योगदान रहा।