BIG NEWS: चित्तौड़गढ़ SP का बड़ा एक्शन, निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित, मामला- किसानों से लाखों रूपए ऐंठने का, मंत्री आंजना ने किसे सौंपी थी जांच, पढ़े ये खबर
चित्तौड़गढ़ SP का बड़ा एक्शन, निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित, मामला- किसानों से लाखों रूपए ऐंठने का, मंत्री आंजना ने किसे सौंपी थी जांच, पढ़े ये खबर
निम्बाहेड़ा। एनडीपीएस के मामले का डर बताकर बिचौलिए की और से दो किसानों से 28 लाख रूपए ऐंठने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने के आरोप में निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी तुलसीराम प्रजापति को निलंबित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मामले में संलिप्तता पाई जाने पर एएसआई गोवर्धनलाल व भैरूलाल को निलंबित किया गया।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि, बीती 20 दिसंबर को भुज्याखेड़ी के किसान भागीरथ पिता दौलतराम धाकड़ व भैरूलाल पिता डालचंद धाकड़ सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का स्वागत करने निम्बाहेड़ा पहुंचे थे। इसी दौरान आंजना ने कहा था कि, एनडीपीएस के नाम पर डर बताकर इनसे 14-14 लाख रूपए ऐंठ लिए गए। जानकारी के बाद उन्होंने हस्तक्षेप कर किसानों को यह राशि वापस दिलवाई।
एसपी दुष्यंत ने बताया कि, यह बात संज्ञान में आने के बाद उन्होंने मामले की जांच एएसपी अर्जुन सिंह को सौंपी। पड़ताल में सामने आया कि गत 1 दिसम्बर को भागीरथ धाकड़ व भैरूलाल धाकड़ को टाई का खेड़ा निवासी पप्पू पाटीदार ने यह कहकर डराया कि, उनके द्वारा पूर्व में बेची गई अफीम मिलावटी निकली है। जिसमें एनडीपीएस में कार्रवाई के साथ जेल जाने के अलावा अफीम का पट्टा भी रद्द हो जाएगा। इससे बचने के लिए पुलिस को 14-14 लाख रूपए दोनो को देने होंगे। बाद में वह दोनों किसानों को निम्बाहेड़ा के सदर थाने के बाहर बिठा दिया और खुद अन्दर चला गया। कुछ देर बाद बाहर आकर कह दिया कि, मामला रफा-दफा करवा दिया है।
एएसपी सिंह की और से किसानों के बयान लेने के बाद पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने निम्बाहेड़ा सदर थाने के प्रभारी तुलसीराम प्रजापति को प्रारंभिक तौर पर सुपरविजन में लापरवाही बरतने पर तथा सहायक उप निरीक्षक गोवर्धनलाल व हेडकांस्टेबल भैरूलाल को संलिप्तता मानते हुए रविवार रात निलंबित कर दिया। हालाकि मामले की जांच अभी जारी है।