NEWS: पिपलियामंडी की बेटी प्रकृति घाटिया ने रचा इतिहास, सिविल जज बनकर बढ़ाया जिले का मान, नगर परिषद अध्यक्ष सहित इन्होंने किया जोरदार स्वागत और सम्मान, पढ़े खबर

पिपलियामंडी की बेटी प्रकृति घाटिया ने रचा इतिहास

NEWS: पिपलियामंडी की बेटी प्रकृति घाटिया ने रचा इतिहास, सिविल जज बनकर बढ़ाया जिले का मान, नगर परिषद अध्यक्ष सहित इन्होंने किया जोरदार स्वागत और सम्मान, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। पिपलियामंडी नगर के लिए यह गर्व और हर्ष का विषय है कि नगर की प्रतिभाशाली बेटी कु. प्रकृति घाटिया ने राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कु. प्रकृति घाटिया पिता सुनील घाटिया ने इस प्रतिष्ठित एवं अत्यंत प्रतिस्पर्धी परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल कर सिविल जज पद हेतु चयनित होकर अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा देश की कठिनतम परीक्षाओं में गिनी जाती है, जिसमें हजारों अभ्यर्थी शामिल होते हैं। ऐसे में 9वीं रैंक प्राप्त करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। 

प्रकृति घाटिया की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि पिपलियामंडी नगर और पूरे मंदसौर जिले का मान बढ़ाया है। उनकी यह उपलब्धि विशेष रूप से क्षेत्र की बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई है। इस ऐतिहासिक सफलता पर पिपलियामंडी नगर परिषद द्वारा घर पर पहुँचकर सम्मान किया ।नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, सभापति श्रीमती संगीता संजय धनोतिया, वार्ड पार्षद श्रीमती संतोष गोर्धननाथ योगी, सभापति श्रीमती वंदना कमल तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

सभी अतिथियों ने कु. प्रकृति घाटिया का शाल श्रीफल ओर नगर का मेमन्टो भेट कर पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। श्रीमती देवरिया ने कहा कि प्रकृति घाटिया की सफलता यह सिद्ध करती है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और निरंतर परिश्रम किया जाए तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रकृति अपने पद पर रहते हुए न्याय व्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।