NEWS: अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग समाज में राजेश अजमेरा के खिलाफ आक्रोश, पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की मांग, जिला कलेक्टर और एसपी को सौपेंगे ज्ञापन, पढ़े ये खबर
अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग समाज में राजेश अजमेरा के खिलाफ आक्रोश
नीमच। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के तत्वावधान में नीमच सिटी निवासी पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक संगठन के पदाधिकारी सर्व पिछड़ा वर्ग के समाज के सहयोग से गुरुवार जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे।
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि, माधवगंज मोहल्ला नीमच सिटी निवासी पीड़िता नसीम बानो द्वारा अपने निर्माणधिन मकान के अंदर दीवारों की पानी से छिड़काव के दौरान पूर्व पार्षद राजेश अजमेरा द्वारा घर में प्रवेश कर अश्लील हरकत धक्का-मुक्की करने की घटना को लेकर पूर्व पार्षद अजमेरा के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर गुरूवार सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा।