NEWS : रामपुरा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने ली शपथ, इन्होंने किया संबोधित, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान

NEWS : रामपुरा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने ली शपथ, इन्होंने किया संबोधित, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। मतदाता जागरूकता अभियान के अंर्तगत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों के मध्य  युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बलराम सोंनी ने "मतदान की  लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका " पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी ने  विद्यार्थियों को निर्देशित किया कि विद्यार्थी अपने अपने गाँव गली मोहल्लों में जनता से वोट डालने की अपील करे एवं जागरूक मतदाता बने। डॉ. प्रेरणा ठाकरे ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस प्रकार सीमा पर राष्ट्र रक्षा हेतु सैनिक तैनात है इस प्रकार युवाओं को अपने मतदान का उपयोग कर देश के लोकतंत्र की सुरक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। 

स्वयंसेवक नितिन घावरी, विष्णु मालवीय , साक्षी खत्री, दिलीप नाथ , अरबाज आदि ने संवाद में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य डॉ. बलराम सोंनी ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। उक्त अवसर पर महाविद्यालय का संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।