BIG BREAKING: चोरी हो, या लूट... या फिर करनी हो डकैती, इन बदमाशों ने तोड़े क्राइम रिकॉर्ड, अगला निशाना निम्बाहेड़ा का ये प्रसिद्द मंदिर, पर पहले ही देवी मां ने दिखाया चमत्कार, शहर में बैठ योजना तैयार, अचानक आ गई कोतवाली पुलिस, जावद के जालम सिंह सहित 5 गिरफ्तार, पढ़े एक के बाद एक 82 वारदातों का बड़ा खुलासा..

चोरी हो, या लूट... या फिर करनी हो डकैती, इन बदमाशों ने तोड़े क्राइम रिकॉर्ड, अगला निशाना निम्बाहेड़ा का ये प्रसिद्द मंदिर, पर पहले ही देवी मां ने दिखाया चमत्कार, शहर में बैठ योजना तैयार, अचानक आ गई कोतवाली पुलिस, जावद के जालम सिंह सहित 5 गिरफ्तार, पढ़े एक के बाद एक 82 वारदातों का बड़ा खुलासा..

BIG BREAKING: चोरी हो, या लूट... या फिर करनी हो डकैती, इन बदमाशों ने तोड़े क्राइम रिकॉर्ड, अगला निशाना निम्बाहेड़ा का ये प्रसिद्द मंदिर, पर पहले ही देवी मां ने दिखाया चमत्कार, शहर में बैठ योजना तैयार, अचानक आ गई कोतवाली पुलिस, जावद के जालम सिंह सहित 5 गिरफ्तार, पढ़े एक के बाद एक 82 वारदातों का बड़ा खुलासा..

चित्तौडग़ढ़। जिला पुलिस कप्तान श्रीमती प्रीति जैन द्वारा सम्पत्ती सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं खुलासे हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदु के एवं पुलिस उप अधीक्षक निम्बाहेड़ा आशीष कुमार के मार्गदर्शन तथा  थानाधिकारी थाना निम्बाहेड़ा निरीक्षक मदन लाल के नेतृत्व में गठित टीम मुखबीर सूचना पर कार्यवाही को अंजाम देते हुए अम्बामाता मंदिर में डकैती की योजना बनाते अन्तर्राज्यीय गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। वहीं इनके कब्जे से एक पिस्टल नुमा देशी कट्टा, मिर्च पाउडर, रस्सी, लठ्ठ, 5 मोबाईल, 3 मोटर साईकिले भी बरामद की गई ।

वहीं पूछताछ में इन बदमाशों ने खुलासा करते बताया कि इनके द्वारा अम्बामाता मंदिर में पुजारी को बन्धक बनाकर तिजोरी तोड़ कर डकैती डाल कर नगदी व जेवरात लूटने की योजना थी। इसके अलावा गैंग ने 6 मोटरसाईकिले चोरी करना एवं मध्यप्रदेश व राजस्थान से करीब 66 मंदिरों के दानपात्र, मुकुट एवं छत्र चोरी करने की वारदात करना एवं करीब 16 स्थानों से रात्री के समय ट्रान्सफार्मरों से ऑयल चोरी की वारदाते करना भी कबुल किया गया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 20.03.2022 को निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने मुखबीर सूचना पर निम्बाहेड़ा दशहरा मैदान स्थित श्री रामलीला मंच के पीछे खड्डे में दबिश दी। जहां से यह बदमाश पुलिस की आहट देख भागने लगे। जिन्हें बाद में घेराबंदी कर पकड़ा।

मौके से 5 बदमाश गिरफ्तार-

मौके से गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम मंगल पिता बक्सीराम  नायक 32 साल निवासी सेमलिया थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, पुरण पिता उदयलाल नायक 25 साल निवासी शनि महाराज मंदिर के पास अम्बानगर निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, घनश्याम पिता उदयलाल नायक 27 साल निवासी शनि महाराज मंदिर के पास अम्बानगर निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, नन्दलाल पिता कालुलाल नायक 35 साल निवासी कचरिया खेड़ी थाना सदर निम्बाहेड़ा, जालम सिंह पिता सोहन सिंह राजपुत 40 साल निवासी रुपपुरा थाना जावद जिला नीमच म.प्र. हाल पानी की टंकी के पास अम्बानगर निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा का होना बताया। जो पहले रैकी कर फिर वारदातों को अंजाम देते थे। जिस पर इन सभी खिलाफ भादवि की धारा 399, 402 व धारा 3/25, 4/25 आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया। 

म.प्र. राजस्थान की 82 वारदाते कबूली-

डकैती की योजना बनाने पुलिस गिरफ्त में आये बदमाशों ने मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान के कई शहरों में कारित की कुल 82 बड़ी वारदाते कबूली की। जिनमें कोतवाली निम्बाहेड़ा क्षेत्र के साथ ही उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा के साथ ही म.प्र. के नीमच, आगर, रतलाम जिले में कई जगहों पर मंदिर चोरी व डकैती की वारदाते करना स्वीकार की। इसके अलावा जिला चित्तौडग़ढ़ के अन्य थाना क्षेत्र कपासन, भदेसर, राशमी, मगलवाड़, शम्भुपुरा, बेंगु, पारसोली, चन्देरीया, गंगरार, भुपालसागर, आकोला जिला राजसमन्द के रेलमगरा, जिला भीलवाडा के गंगापुर, कारोई, माण्डलगढ़ आदि जगहों पर ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने की वारदाते करना भी कबूल की गई।

इनकी रही कार्यवाही-

डकैती योजना बनाते बदमाशों को पकडऩे की कमान जहां निम्बाहेड़ा कोतवाली थानाअधिकारी मदनलाल के द्वारा संभाली गई। वहीं उनके साथ उनि. अश्विनी कुमार, प्रआ. गोपाल लाल, राजकुमार आर. रमेश विश्नोई, धर्मेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, रामावतार, अशोक कुमार, रतनसिंह, अमित कुमार, रामकेश, राजेश, जगदीश, ज्ञानप्रकाश द्वारा भी मुख्य भूमिका निभाई गई।