BIG NEWS: गौदाम में अफीम-डोडाचूरा की बड़ी खैप, सुचना पर CBN ने दी दबिश, मादक पदार्थ तो जप्त, नगद रूपए भी बरामद, अब जांच शुरू, मामला- चित्तौड़गढ़ जिले का, पढ़े ये खबर

गौदाम में अफीम-डोडाचूरा की बड़ी खैप, सुचना पर CBN ने दी दबिश, मादक पदार्थ तो जप्त, नगद रूपए भी बरामद, अब जांच शुरू, मामला- चित्तौड़गढ़ जिले का, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: गौदाम में अफीम-डोडाचूरा की बड़ी खैप, सुचना पर CBN ने दी दबिश, मादक पदार्थ तो  जप्त, नगद रूपए भी बरामद, अब जांच शुरू, मामला- चित्तौड़गढ़ जिले का, पढ़े ये खबर

चित्तौड़गढ़। एंटी-ड्रग ऑपरेशंस की निरंतरता में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) कोटा और चित्तौड़गढ़ के अधिकारियों ने एक विशेष खुफिया जानकारी पर गुरूवार को गांव बंगेरा घाट, पीएस में एक संदिग्ध घर और गो-डाउन (बाड़ा) की तलाशी ली। इस दौरान मौके से 43 पारदर्शी प्लास्टिक पॉलीथिन से 100.10 किलोग्राम अफीम, 63 काले प्लास्टिक बैग में 1269.10 किलोग्राम पोस्ता भूसा और 2 लाख 50 हजार 200 रुपये नकद बरामद किया।

विशिष्ट खुफिया जानकारी प्राप्त करने के बाद कि, ग्राम बंगेरा घाटा, थाना-कनेरा, तहसील- निंबाहेड़ा का एक निवासी मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था, वह अपने निवास पर अवैध अफीम छिपाकर रख रहा था, और अवैध अफीम भूसा अपने पिक-अप में लोड कर रहा था। 

सीबीएन कोटा और चित्तौड़गढ़ के अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया, और गुरूवार सुबह टीम को भेजा गया। उक्त गांव में संदिग्ध घर और गोडाउन की तलाशी ली, जिससे अफीम के 43 पारदर्शी पॉलीथीन बैग बरामद हुए। घर के एक गुप्त कक्ष में 100.10 किलोग्राम वजन और 1269.10 किलोग्राम वजन वाले पोस्त भूसे के 63 काले प्लास्टिक बैग छुपाए गए हैं। अपने गो-डाउन पर खड़े महिंद्रा पिक-अप में लोड किया। 

कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, बरामद अफीम, पोस्ता पुआल, महिंद्रा पिक-अप और नकदी को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया। मामले में आगे की जांच चल रही है।